लाडकी बहीण योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत जुलाई 2024 से जनवरी 2025 तक कुल सात किश्तें लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में जमा की गई हैं। कहा जा रहा है कि राज्य में एक बार फिर महायुति सरकार आने में इस योजना की बड़ी भूमिका रही है।
दरअसल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान महायुति की ओर से घोषणा की गयी थी कि अगर फिर से उनकी सरकार बनती है तो हर लाभार्थी महिला को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। हालांकि महायुति सरकार के गठन के दो महीने बाद भी इसको लेकर सरकार ने कोई घोषणा नहीं की है। इसलिए लाडली बहनों के बैंक खाते में 2100 रुपये कब जमा किये जायेंगे? इस पर पूरे राज्य का ध्यान है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले महीने मार्च में राज्य का बजट पेश होगा और इसके बाद लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में 2100 रुपये जमा होने की संभावना है।
लेकिन दूसरी तरफ विपक्ष के नेता ये भी दावा कर रहे है कि अगर लाडली बहनों के खाते में हर महीने 2100 रुपये जमा किए जाते हैं तो इससे राज्य की अर्थव्यवस्था ढह सकती है और दूसरी योजनाओं पर इसका असर पड़ेगा। ऐसी स्थिति में क्या लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) बंद हो जायेगी? ऐसी चर्चा भी शुरू हो गई है। हालांकि अब इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सोमवार को ठाणे में महिलाओं के एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीन योजना समेत महायुति की कई योजनाएं सफल रहीं हैं। विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने महायुति को इतनी बड़ी जीत दिलाई। सभी विरोधियों की जमानत जब्त हो गई, वें चारों खाने चित हो गए। प्रचंड बहुमत के साथ महायुति की सरकार बनी। इससे हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है।
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, “विपक्ष के लोग कुछ भी कहे, लेकिन लाडकी बहीन योजना कभी बंद नहीं होने देंगे। हम जो कहते हैं वो करते हैं… बालासाहेब ठाकरे, आनंद दिघे साहेब ने सिखाया है कि आप जो वादा करते हैं उस पर एक बार नहीं, दस बार नहीं, सौ बार सोचो. और एक बार जब वादा कर दिया तो फिर पीछे नहीं हटना चाहिए।“