ऐसे खुला राज
जानकारी के मुताबिक, नालासोपारा पूर्व के श्रीराम नगर इलाके में रहने वाले मोहम्मद सलमान मोहम्मद रमजान खान (33) की दो बेटियां हैं, उनकी सबसे छोटी बेटी शिद्राखातून खान पांच साल की थी। शिद्राखातून शनिवार दोपहर स्कूल से घर लौटी थी। शाम को वह घर के बाहर खेल रही थी, लेकिन अचानक लापता हो गई। परिवारवालों ने उसे आसपास बहुत खोजा, लेकिन जब बच्ची नहीं मिली तो घर के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। एक फुटेज में बच्ची 13 वर्षीय चचेरे भाई के साथ जाते हुए दिखी। 13 साल का आरोपी ममेरी बहन शिद्राखातून के घर के बगल में ही रहता था। जब घरवालों ने उससे पूछताछ की गई, तो उसने झूठी कहानी गढ़ते हुए कहा कि दो अज्ञात लोगों ने मासूम की हत्या कर दी। इससे परिवार और ज्यादा घबरा गया और रात 11:30 बजे पेल्हार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस के सामने गुनाह कबूला
पुलिस टीम को रातभर तलाश करने के बाद जंगल में पहाड़ी इलाके में नन्ही बच्ची का शव रविवार तड़के मिला। पुलिस ने जब 13 वर्षीय भाई से सख्ती से पूछताछ की, तो उसकी कहानी में कई विरोधाभास पाए गए। आखिरकार, उसने गुनाह कबूल कर लिया। नाबालिग ने बताया कि उसने गुस्से में आकर बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। शुरुआती जांच में पता चला कि परिवारवाले पीड़ित बच्ची से बेहद प्यार करते थे, और यह बात नाबालिग को पसंद नहीं थी। कथित तौर पर इसी ईर्ष्या के चलते वह बच्ची को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले गया, वहां गला घोंटकर उसे मार डाला और फिर उसके सिर पर भी पत्थर मारा।
पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसे सोमवार को बाल न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया। उधर, इस हृदयविदारक घटना से नालासोपारा में सनसनी फैल गई है और पूरे इलाके में गमगीन माहौल है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पेल्हार पुलिस इस झकझोर देने वाली घटना की जांच कर रही है।