scriptशिंदे सेना का ‘ऑपरेशन टाइगर’ सफल? 4 सांसदों ने बढ़ाई उद्धव की टेंशन, राहुल गांधी से मिले ठाकरे | Shiv Sena UBT MPs increased Uddhav Thackeray trouble Aaditya Thackeray met Rahul Gandhi | Patrika News
मुंबई

शिंदे सेना का ‘ऑपरेशन टाइगर’ सफल? 4 सांसदों ने बढ़ाई उद्धव की टेंशन, राहुल गांधी से मिले ठाकरे

एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में ‘महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया। इससे उद्धव गुट नाराज हो गया है।

मुंबईFeb 13, 2025 / 02:50 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ गई हैं। खबर है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना का ‘ऑपरेशन टाइगर’ सफल हो सकता है। सूत्रों की मानें तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) के नौ में से छह सांसद टूट सकते हैं। इन अटकलों के बीच, उद्धव गुट के चार सांसदों की हालिया गतिविधियों ने अटकलों को बल दे दिया है।
शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपने हाथों सम्मानित करने पर उद्धव गुट के नेताओं ने वरिष्ठ नेता शरद पवार से कड़ी नाराजगी जताई, जिसके बाद सूबे में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इसे लेकर महाविकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन में शामिल दोनों दलों- उद्धव गुट और शरद पवार गुट के बीच खींचतान शुरू हो गई है।
इस बीच, उद्धव खेमे में खलबली मच गई जब पार्टी के तीन सांसद शिवसेना के केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव द्वारा दिल्ली में बुधवार को आयोजित रात्रिभोज में शामिल हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना (यूबीटी) के परभणी से सांसद संजय जाधव, हिंगोली के सांसद नागेश पाटिल आष्टीकर और शिरडी के सांसद भाऊसाहेब वाकचौरे इस डिनर में शामिल हुए। हालांकि, संजय जाधव ने सफाई दी कि वह सिर्फ निजी संबंधों के कारण गए थे, लेकिन इसे ‘ऑपरेशन टाइगर’ से जोड़कर देखा जा रहा है।
जिस पार्टी के मुखिया (एकनाथ शिंदे) पर उद्धव ठाकरे के नेता सुबह से बरस रहे हैं और गंभीर आरोप लगा रहे हैं, उसी शिवसेना पार्टी के नेता द्वारा शाम में आयोजित रात्रिभोज में उद्धव गुट के सांसदों का जाना अब पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Politics: अघाड़ी में पड़ी दरार! शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को किया सम्मानित, उद्धव गुट नाराज

सूत्रों के मुताबिक, उत्तर-पूर्व मुंबई के शिवसेना (UBT) सांसद संजय दीना पाटिल शिवसेना प्रमुख के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे के घर गए थे। यही नहीं, जिस सम्मान समारोह को लेकर संजय राउत ने शरद पवार पर निशाना साधा था, उसी समारोह में संजय दीना पाटिल भी मौजूद थे। राउत के आक्रामक रुख के बावजूद पाटिल ने समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। इससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर और तेज हो गया है।
इन घटनाओं के बीच, उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे अचानक दिल्ली दौरे पर पहुंचे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने संजय राउत के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोला। ठाकरे ने कहा, “जो महाराष्ट्र द्रोही है, वह देश द्रोही भी है। उन्होंने सिर्फ हमारी पार्टी और परिवार को नहीं तोड़ा, बल्कि महाराष्ट्र की रीड़ की हड्डी उद्योग को भी नुकसान पहुंचाया। ऐसे व्यक्ति का सम्मान करना हमारे सिद्धांतों के खिलाफ है।”
उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (UBT) के लोकसभा में 9 सांसद और राज्यसभा में दो सांसद- संजय राउत और प्रियंका चतुवेर्दी हैं। यदि कुल 9 लोकसभा सांसदों में से दो-तिहाई पाला बदलते है तो उनके खिलाफ दल-बदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई नहीं हो सकेगी। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई एकनाथ शिंदे की शिवसेना का ‘ऑपरेशन टाइगर’ उद्धव गुट को बड़ा झटका देने वाला है, या फिर यह सिर्फ राजनीतिक अटकलें भर हैं।

Hindi News / Mumbai / शिंदे सेना का ‘ऑपरेशन टाइगर’ सफल? 4 सांसदों ने बढ़ाई उद्धव की टेंशन, राहुल गांधी से मिले ठाकरे

ट्रेंडिंग वीडियो