बताया जा रहा है कि दोनों मृतक घूमने के उद्देश्य से पहलगाम पहुंचे थे, जब यह कायराना हमला हुआ। हमले में दो अन्य पर्यटक घायल हुए हैं, जिनमें एक पनवेल के माणिक पटेल हैं और दूसरे एस. भालचंद्र राव हैं। इस आतंकी हमले में और भी लोगों के घायल होने की खबर है, लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं हो सकी है। घायलों का इलाज फिलहाल स्थानीय अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इस हृदयविदारक घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार तुरंत हरकत में आई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं। उन्होंने पहलगाम के डिविजनल कमिश्नर से फोन पर बात कर पूरी स्थिति की जानकारी ली। घायलों के इलाज की व्यवस्था व मृतकों के पार्थिव शरीर महाराष्ट्र लाने की प्रक्रिया पर सीएम खुद नजर बनाए हुए हैं।
सीएम फडणवीस ने की कड़ी निंदा-
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर कहा, “हम इस हमले की निंदा करते हैं… यह बहुत गलत है। यह जम्मू-कश्मीर की विकास यात्रा को रोकने की कोशिश है, लेकिन न तो जम्मू-कश्मीर रुकेगा और न ही भारत रुकेगा। प्रधानमंत्री ने इसका संज्ञान लिया है, केंद्रीय गृह मंत्री वहां पहुंच रहे हैं, बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी।“ सीएम फडणवीस ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने उन्हें पीड़ितों की जो सूची भेजी है, उसमें दो मृतक महाराष्ट्र के हैं और घायल लोगों में भी कुछ लोग महाराष्ट्र के हैं, हम उनकी हर तरह से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।
अमित शाह पहुंचे जम्मू-कश्मीर
इस बीच, पहलगाम आतंकी हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंचे है और हाईलेवल मीटिंग की। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना के जवानों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों ने टीआरएफ के दावे की पुष्टि नहीं की है।