scriptCrime : लड़की बन इंस्टाग्राम पर रातभर करता था लड़कों से बात, पकड़े जाने पर बताई ये वजह | Crime Used to chat with boys pretending to be a girl on Instagram | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Crime : लड़की बन इंस्टाग्राम पर रातभर करता था लड़कों से बात, पकड़े जाने पर बताई ये वजह

Crime : पकड़े गए युवक ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत लड़कियों के फोटो इस्तेमाल करके दस से अधिक फर्जी आईडी बना रखी थी। ये लड़कों से रातभर चैट करता था।

मुजफ्फरनगरFeb 02, 2025 / 11:01 pm

Shivmani Tyagi

Instagram
Crime : मुजफ्फरनगर का एक युवक इंस्टाग्राम पर लड़कियों के नाम से आईडी बनाकर लड़कों से चैट करता था। खूबसूरत लड़कियों के फोटो लगाकर इसने अलग-अलग नाम से कई आईडी बना रखी थी। लड़कों से दोस्ती करने के बाद ये उनसे अश्लील बातें करता था और फिर चैट के स्क्रीन शॉट वायरल करने का डर दिखाकर उसने पैसे ठगता था। इस तरह इसने कई लड़कों को ठगा। इस युवक की इंस्टा पर 100 से अधिक लड़कों से दोस्ती है। इस लड़के ने मेरठ के एक युवक को अपने झूठे प्रेमजाल में फंसाकर उससे लाखों रुपये ठग लिए। ठगी का शिकार हुए युवक ने पुलिस को पूरा मामला बताया तो इस नटवर लाल की पोल खुली।

शर्म के चलते लड़के नहीं बताते थे कि उनके साथ ठगी हुई

मुजफ्फरनगर के मौहल्ला खालापार के रहने वाले इस युवक ने अपना नाम जैद बताया है। इसने निशा के नाम इंस्टाग्राम ( Insta ) पर आईडी बनाई और फिर मेरठ के एक युवक को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उससे 4.80 लाख रुपये ठग लिए। अपने साथ हुई इस ठगी का जब युवक को पता चला तो उसने मेरठ पुलिस से इसकी शिकायत की थी। पहले तो पुलिस ने इस मामले को हल्के में लिया लेकिन इसी बीच एक और शिकायत मिल गई। इसके बाद पुलिस ने गहनता से छानबीन की तो पता चला कि इंस्टाग्राम पर निशा नाम से ये आईडी मुजफ्फरनगर के एक युवक ने बना रखी है। पकड़े जाने पर इसने बताया कि यह पहला मामला जब किसी लड़के ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। इसने बताया कि लड़के शर्म के कारण किसी को नहीं बता पाते कि उनके साथ इस तरह से ठगी हो गई।

खूबसूरत लड़कियों के फोटो करता था इस्तेमाल ( Crime )

पुलिस जांच में ये बात भी सामने आई है कि मुजफ्फरनगर का युवक जैद इंस्टाग्राम पर खूबसूरत लड़कियों के फोटों का इस्तेमाल करता था। अलग-अलग फोटो के साथ वह अलग-अलग नाम से इंस्टा पर फर्जी आईडी बनाकर रखता था और फिर लड़कों को फ्रेंड रिकवेस्ट भेजता था। पहले तो वह चैटिंग करके लड़कों के अपने जाल में फंसाता था और फिर उनसे अच्छी खासी रकम वसूलता था। कुछ युवकों से इसने चैटिंग के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी देकर पैसे वसूले थे तो कुछ लोगों को प्रेमजाल में फंसाने के बाद अपनी कोई मजबूरी दिखाकर पैसे लेता था। पुलिस ने इसके सारे एकाउंट बंद करा दिए हैं और पता लगा रही है कि इसने किन-किन लोगों के साथ ठगी की है।
यह भी पढ़ें

दूल्हे ने पुरोहित को फेरे कराने से रोका, फिर जो हुआ उसे देख फटी रह गई सबकी आखें

कई लड़कों के बनाया अपना निशाना

मेरठ पुलिस को जब इस युवक की कई शिकायत मिली तो पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस पड़ताल में पता चला कि आरोपी जैद ने निशा, समायला खान, जैनुल कुरैशी समेत कई अन्य नामों से इंस्टा पर आईडी बना रखी थी। इसकी तलाश में दौराला पुलिस खालापार पहुंची और यहां से जैद को हिरासत में ले लिया। जिस केस में पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया उसकी रिपोर्ट के अनुसार जैद ने निशा नाम से इंस्टा पर आईडी बनाई। इस आईडी पर इसने एक लड़की के कई सुंदर-सुंदर फोटो लगाए और मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के रहने वाले हुजैफ को अपने झूठे प्रेमजाल में फंसा लिया। बाद में मजबूरी दिखाकर उससे 4.80 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।

साहब मैं तो ऑनलाइन जुए में हार गया सारी रकम

पुलिस ने इस आरोपी को तो पकड़ लिया लेकिन पैसे की बरामदगी नहीं हो सकी। हिरासत में लेने के बाद जब पुलिस ने आरोपी जैद से पूछताछ की तो इसने बताया कि, ”साबह मुझे जुआ खेलने के लिए पैसे चाहिए होते हैं इसलिए मैं लड़की बनकर लड़कों से बात करता हूं और उनसे पैसे ठगता हूं” ये भी बताया कि सारी रकम ऑनलाइन जुए में हार गया हूं। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसने इस तरह से कितने लोगों के ठगा है। मेरठ एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि पुलिस लोगों को अक्सर यही सलाह देती है कि इंस्टाग्राम फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया ( Social Media ) पर अजनबियों से दोस्ती नहीं करनी चाहिए यहां सोशल मीडिया पर लोग ठगी करते हैं ठगी के नए-नए तरीके इजात करते हैं।

Hindi News / Muzaffarnagar / Crime : लड़की बन इंस्टाग्राम पर रातभर करता था लड़कों से बात, पकड़े जाने पर बताई ये वजह

ट्रेंडिंग वीडियो