खेत में पैर रखते ही चलने लगी गोलियां
पुलिस टीम इस आवाज के अनुसार जैसे ही खेत की ओर आगे बढ़ी तो देखा कि एक गोवंश को पेड़ से बांध रखा है। पुलिस टीम जैसे ही इस बंधे हुए गौवंश को खोलने के लिए खेत के अंदर पहुंची तो खेत के अंदर से पुलिस पर फायर होने लगे। इस पर तुरंत पुलिसकर्मियों ने पोजिशन ले ली। पुलिस ने पोजिशन लेकर जैसे ही अपनी ओर से फायर किया तो आरोपी हमलावर भागने लगे। पुलिस के अनुसार भाग रहे हमलावरों में से एक के दाहिने पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा जबकि इसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
मध्य रात्रि तक चली कॉम्बिंग
इसके फरार साथियों की तलाश के लिए आसपास के इलाके में नाकाबंदी भी की गई लेकिन कोई पता नहीं चला इसके बाद पुलिस ने गोवंश को बंधन मुक्त कराया और जिस हमलावर के पैर में गोली लगी थी उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया बाद में पूछताछ में इसकी पहचान इकरार पुत्र इकराम निवासी ग्राम दुमझेड़ी थाना चिलकाना के रुप में हुई।
गोवंश को थी काटने की तैयारी
इसके कब्जे से एक जिंदा गोवंश एक तमंचा और गोकशी करने के उपरकण भी मिले। पुलिस के अनुसार जब इसका रिकार्ड देखा गया तो इसके खिलाफ पहले से थाने में कई मुकदमा दर्ज हैं और इससे पहले भी गोवंश तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है इस न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार इसके खिलाफ थाने पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके फरार साथियों की तलाश की जा रही हैं।