scriptMuzaffarnagar: शादी के दिन दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस को जिंदा मिली, दूल्हा का परिवार पीट रहा माथा | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Muzaffarnagar: शादी के दिन दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस को जिंदा मिली, दूल्हा का परिवार पीट रहा माथा

Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में शादी के कुछ घंटे पहले दुल्हन की हार्ट अटैक से ब्यूटीशियन के पास मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है।

मुजफ्फरनगरFeb 20, 2025 / 10:51 am

Mahendra Tiwari

Muzaffarnagar

महिला डॉक्टर दुल्हन को कोर्ट ले जाती पुलिस

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जिले में शादी से कुछ घंटे पहले दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत की खबर झूठी निकली। दुल्हन को हार्ट अटैक नहीं आया था। वह अपनी सहेली के साथ फरार हो गई थी। पुलिस ने महिला डॉक्टर को लेकर गई, युवती के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। पुलिस के खुलासा के बाद दूल्हे का परिवार अपना माथा-पीट रहा है।
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जिले में शादी के कुछ घंटे पहले ब्यूटी पार्लर गई। दुल्हन हार्ट अटैक की खबर से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मैरिज हॉल में सन्नाटा पसर गया। दूल्हे के घर परिवार के लोग इकट्ठा हो गए होने वाली दुल्हन होम्योपैथिक चिकित्सक थी।

हार्ट अटैक की झूठी खबर फैलाई गई


दरअसल मुजफ्फरनगर जिले के मंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक नामी डॉक्टर के बेटे का विवाह गायब होने वाली दुल्हन के साथ तय हुआ था। दोनों के शादी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी। मुजफ्फरनगर के नाथ फॉर्म में शादी समारोह का आयोजन किया गया था। उधर दुल्हन सजने संवरने के लिए अपनी ब्यूटीशियन के पास गई हुई थी। इसके बाद जब वह गायब हो गई। तब उसके हार्ट अटैक की खबर फैला दी गई। मामला दुल्हन के मौत से जुड़ा होने के कारण खबर बहुत तेजी से लोगों के कानों तक पहुंच गई। जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई थी।

वर पक्ष को हार्ट अटैक और पुलिस को अपहरण की दी गई जानकारी

मुजफ्फरनगर जिले में शादी से ठीक पहले दुल्हन के गायब हो जाने के कारण वर पक्ष तक दुल्हन को हार्ट अटैक आने की जानकारी दी गई। लेकिन पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। जिससे पुलिस दुल्हन के तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस जांच में पता चला कि दुल्हन अपनी एक महिला मित्र के साथ चली गई थी। मौत की झूठी खबर फैला दी। फिलहाल पुलिस ने दोनों को झांसी के एक आश्रम से बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें

Jaunpur Accident: जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत 10 घायल

दुल्हन होने वाली शादी से ना खुश थी इसलिए महिला मित्र के साथ चली गई

मुजफ्फरनगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि दुल्हन के पिता ने मंगलवार राह ही नई मंडी थाने पहुंचकर तहरीर दी थी कि उसकी बेटी को झांसी की कैलाश रेजीडेंसी रहने वाली उसकी महिला मित्र उसे बहला फुसलाकर अपने साथ कार में ले गई।
पुलिस ने तलाश शुरू की। बुधवार को भोपा बाईपास से दोनों पुलिस को मिल गईं। नई मंडी थाने में पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह अपनी शादी से नाखुश थी। इसी वजह से वह शादी में शामिल होने पहुंची महिला मित्र के साथ चली गई थी।

Hindi News / Muzaffarnagar / Muzaffarnagar: शादी के दिन दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस को जिंदा मिली, दूल्हा का परिवार पीट रहा माथा

ट्रेंडिंग वीडियो