अभियान के तहत पूरे जिले में नष्ट होगी ( Liquor ) शराब
मुजफ्फरनगर एसएसपी ( SSP ) अभिषेक सिंह के अनुसार पूरे जिले में अभियान चल रहा है। ऐसे माल मुकदमे जिनका निस्तारण हो चुका है और उसके बावजूद भी थानों में मौजूद हैं उन्हें नष्ट कराया जा रहा है। इसी क्रम में शाहपुर थाने में 15 से अधिक अलग-अलग मुकदमों से संबंधित करीब 793 लीटर शराब रखी हुई थी। यह वर्षों पुरानी शराब थी जिसे माल मुकदमा के तहत सुरक्षित रखा गया था। अब न्यायालय से परमिशन लेकर 16 मुकदमों से संबंधित 793 लीटर शराब को नष्ट कराया गया है। कोई पशु या व्यक्ति इसके संपर्क में ना आए इसके लिए बाकायदा जेसीबी से गहरा खड्डा खुदवाया गया और सभी बोतलों को तोड़कर उन्हें जमीन के नीचे दबा दिया गया। इस तरह इस पूरी शराब को नष्ट कर दिया गया है। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी कराई गई है। उन्होंने बताया कि जिले में इससे अलग भी जो माल मुकदमें मौजूद हैं उन्हें भी नष्ट कराया जाएगा।