scriptRajasthan News : 25 हजार से ज्यादा किसानों ने बेचा मूंग, 300 करोड़ से ज्यादा का भुगतान | Rajasthan News: More than 25 thousand farmers sold moong, payment of more than 300 crores | Patrika News
नागौर

Rajasthan News : 25 हजार से ज्यादा किसानों ने बेचा मूंग, 300 करोड़ से ज्यादा का भुगतान

नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर 25 हजार से ज्यादा किसान मूंग की फसल बेच चुके हैं। खरीद राशि का आंकड़ा भी दोनों ही जिलों का मिलाकर 400 करोड़ के पार पहुंच गया है।

नागौरJan 03, 2025 / 05:05 pm

Kamlesh Sharma

नागौर। नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर 25 हजार से ज्यादा किसान मूंग की फसल बेच चुके हैं। खरीद राशि का आंकड़ा भी दोनों ही जिलों का मिलाकर 400 करोड़ के पार पहुंच गया है। मूंग बेचने वाले किसानों को तीन सौ करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है।
क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधिकारियों ने बताया कि बेचान करने के लिए पंजीकरण कराने वाले किसानों में से 90 प्रतिशत से ज्यादा किसानों को भुगतान कर दिया है। शेष में केवल हर दिन तुलाई करने वाले काश्तकारों का भुगतान लंबित है। मूंग बेचने के लिए किसानों को प्रावधान के अनुसार निर्धारित दस दिनों का समय दिया जा रहा है।

अब तक 25 हजार से ज्यादा ने बेची मूंग

नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिले में हुई मूंग खरीद में दोनों ही जिलों के कुल किसानों की संख्या का आंकड़ा 25,715 है। इसमें से 18,576 किसानों को भुगतान भी हो चुका है। अब तक दोनों ही जिलों के किसानों को 3 अरब, 65 करोड़, 19 लाख, 35 हजार, 532 रुपए का भुगतान किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां किसानों का सब्र टूटा, फसल पर चलाया ट्रैक्टर, आंखों में आ गए आंसू

इसमें से नागौर के किसानों को 2 अरब,75 लाख, 25 हजार, 837 रुपए एवं डीडवाना कुचामन जिले के किसानों को 1 अरब, 64 करोड़, 44 लाख, 9 हजार, 695 रुपए की राशि खातों में जमा चुकी है। क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधिकारियों का कहना है कि अब भी आवंटित तिथि के पूरे किसान अपनी मूंग का बेचान नहीं कर पाए हैं।

केन्द्रों में खरीद पर एक नजर… डीडवाना-कुचामन

खरीद केन्द्रकिसानों की संख्याक्विंटल
डीडवाना288367430.50
गच्छीपुरा127028952.5
लाडनूं140433981.48
कुचामन109626347
परबतसर216753510.50

नागौर में खरीद केन्द्रों की स्थिति एक नजर

खरीद केन्द्रकिसानों की संख्याक्विंटल
डेगाना207245786.50
पुंदलौता51010580.50
खींवसर100420635.50
जारोड़ा54411841
रियाबड़ी94818892.03
मेड़ता225449424
मेड़ता प्रोजेक्ट208746689
मूण्डवा161432945.50
जायल289262628
नागौर297065643.50

इनका कहना है…

किसानों से मूंग खरीद करने के बाद उनको भुगतान भी निर्धारित अवधि में कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मूंग बेचान करने वाले किसानों में से 90 प्रतिशत से ज्यादा किसानों को भुगतान किया जा चुका है।
गंगाराम गोदारा, उप जिला रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, नागौर

Hindi News / Nagaur / Rajasthan News : 25 हजार से ज्यादा किसानों ने बेचा मूंग, 300 करोड़ से ज्यादा का भुगतान

ट्रेंडिंग वीडियो