scriptटायर फटने से कार पलटी, बिजली के पोल से टकराई | Patrika News
नागौर

टायर फटने से कार पलटी, बिजली के पोल से टकराई

नागौर जिले के गुढा भगवान दास कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सींगड के पास मेगा हाइवे पर शनिवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार पांच जने घायल हो गए।

नागौरJan 19, 2025 / 02:06 pm

Ravindra Mishra

nagaur nagaur news

नागौर. दुर्घटना के बाद बिजली के पोल में फंसी कार। 

ग्राम सींगड के पास मेगा हाइवे पर हुआ हादसा

नागौर जिले के गुढा भगवान दास कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सींगड के पास मेगा हाइवे पर शनिवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार पांच जने घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तीन बार पलटी खाकर 11 केवी विद्युत पोल से जा टकराई। ग़नीमत रही विद्युत पोल नहीं टूटा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कार सवार फोटोग्राफर दिनेश डूडी ने बताया कि वह खेतास से फलौदी बारात में जा रहे थे। सींगड के पास हादसा हो गया। कार सवार ओंकारसिंह सहित पांच जने घायल हो गए। घायलों को नागौर के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। कार में कुल आठ लोग सवार थे।


झोपड़ा में लगी आग, घरेलू सामान और अनाज जला

सुरपालिया. सुरपालिया गांव के बायपास राष्ट्रीय राजमार्ग 458 पर लादूराम जाट की की ढाणी में रात करीब एक बजे आग लगी जिसमें नुकसान हो गया। पुलिस ने पहुंचकर जानकारी जुटाई। यहां ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। तीन बकरियां, 5 क्विंटल बाजरा, तीन क्विंटल मूंग, दो क्विंटल तिल, 2 क्विंटल मोठ जल गए। साथ ही पहनने के कपड़े भी जल गए।

Hindi News / Nagaur / टायर फटने से कार पलटी, बिजली के पोल से टकराई

ट्रेंडिंग वीडियो