scriptलोडिंग वाहन पलटने से महिला की मौत, 11 घायल | Patrika News
नागौर

लोडिंग वाहन पलटने से महिला की मौत, 11 घायल

खजवाना (नागौर). कुचेरा थाना क्षेत्र की रूण सरहद में सोमवार दोपहर को लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें बैठी महिला की मौत हो गई व अन्य 11 लोग घायल हो गए।

नागौरMay 12, 2025 / 06:09 pm

Ravindra Mishra

nagaur nagaur news

खजवाना. रूण सरहद में पलटा दुर्घटनाग्रस्त वाहन। 

– रूण सरहद में हुआ हादसा

– लिफ्ट लेकर वाहन में बैठे थे जातरू

– भोमियाजी मंदिर में दर्शन कर पैदल लौट रहे थे

खजवाना (नागौर). कुचेरा थाना क्षेत्र की रूण सरहद में सोमवार दोपहर को लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें बैठी महिला की मौत हो गई व अन्य 11 लोग घायल हो गए। दो गंभीर घायलों को उपचार के लिए नागौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
लिफ्ट लेने के चक्कर में गई जान

पुलिस के अनुसार ग्वालू निवासी महिलाएं व बच्चियां रूण भोमियाजी मन्दिर में दर्शन कर ग्वालू की तरफ पैदल जा रही थी। रत्नासागर तालाब के पास पीछे से आ रहे लोडिंग वाहन को रूकवाकर महिलाओं ने लिफ्ट मांगी। वाहन रूकने पर महिलाएं व बच्चियां लोडिंग वाहन की ट्रॉली में सवार हो गई। वाहन 500 मीटर आगे पहुंने पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ग्वालू निवासी बबू कंवर (45) की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों में और महिलाएं व बच्चियां शामिल है।
जातरू महिलाओं ने दुर्घटना का कारण वाहन चालक की ओर से स्टंटबाजी करना बताया । आस पास के ग्रामीणों का भी कहना है कि रूण गांव में वाहन चालक स्टंट कर रहा था। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण शंकरलाल गोलिया ने बताया कि वाहन एकदम उल्टा पड़ा था। इस दौरान कुछ बच्चियां व महिलाएं उछल गई, जिससे उनको चोटें लगी। तीन महिलाएं ट्रॉली के नीचे फंस गई। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायलों को नागौर अस्पताल भेजा गया है। अन्य घायलों का रूण के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कर घर भेज दिया। चालक और उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। रूण बीट अधिकारी ओमप्रकाश ने दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। कुचेरा थानाधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतका के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Hindi News / Nagaur / लोडिंग वाहन पलटने से महिला की मौत, 11 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो