गर्मी के तेवर नजर आएंगे
नागौर जिले में हाल ही में बारिश और ओलावृष्टि के चलते गर्मी का तेज असर ज्यादा नहीं है। रात का तापमान 22 डिग्री होने से काफी राहत है। इस बीच अब तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी। इसके बाद अप्रेल के दूसरे पखवाड़े में गर्मी के तेवर नजर आएंगे। अधिकतम के साथ न्यूनतम पारे में भी उछाल आने का पूर्वानुमान है।
दिन में धूप से बचाव करते दिखे लोग
नागौर शहर में दिन में चिलचिलाती धूप से बचाव के लिए लोग सिर ढककर निकले। कई लोग धूप से बचने के लिए छाता लेकर जाते दिखे। दोपहर में सडक़ों पर आवाजाही भी काफी कम रही।
17 व 18 को हीटवेव अलर्ट
मौसम विभाग ने 17 व 18 अपे्रेल को नागौर में हीटवेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके कारण तापमान में करीब 4-5 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। वहीं प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में गर्मी का कहर बढ़ेगा और सीवियर हीटवेव की चेतावनी के साथ ऑरेंज व रेड अलर्ट जारी किया है।