CG Naxal News: नक्सली प्रेशर आईईडी की चपेट में आया युवक
बताया जा रहा है कि पहाड़ी चढ़ाव के पास वाहन रोककर जब संतोष सड़क किनारे पैदल जा रहा था, तभी पहले से लगाए गए नक्सली प्रेशर आईईडी में विस्फोट हो गया। इस धमाके में संतोष के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में उसे तुरंत नारायणपुर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। आईईडी का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा
CG Naxal News: यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाए गए आईईडी का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। दो दिन पूर्व भी ग्राम जड्डा-मरकूर के जंगल में फूल झाड़ू तोड़ने गए दो ग्रामीण नक्सली आईईडी की चपेट में आ गए थे, जिसमें एक की मौत हो गई थी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ था।
सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में सघन सर्चिंग और
आईईडी डिटेक्शन अभियान चलाया जा रहा है। अब तक इस वर्ष 15 से अधिक आईईडी बरामद किए जा चुके हैं। फिर भी लगातार हो रही ऐसी घटनाएं क्षेत्र में दहशत और चिंता का विषय बनी हुई हैं।