scriptCG Naxal News: नक्सलियों के IED विस्फोट की चपेट में आया हाईवा चालक, इलाके में दहशत | CG Naxal News: Hyva driver injured in IED explosion by Naxalites | Patrika News
नारायणपुर

CG Naxal News: नक्सलियों के IED विस्फोट की चपेट में आया हाईवा चालक, इलाके में दहशत

CG Naxal News: नारायणपुर जिले के कुतुल मार्ग में सोमवार की सुबह नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

नारायणपुरApr 08, 2025 / 12:24 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Naxal News: नक्सलियों के IED विस्फोट की चपेट में आया हाईवा चालक, इलाके में दहशत
CG Naxal News: अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के कारण एक आम नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कुतुल और बेड़माकोटी कैप के बीच के जंगल इलाके की है, जहां हाईवा चालक संतोष पोयम (उम्र 20 वर्ष), ग्राम सोनाबाल मरूमपारा, जिला कोण्डागांव निवासी, सड़क निर्माण कार्य के लिए गिट्टी लेकर पदमकोट की ओर जा रहा था।

CG Naxal News: नक्सली प्रेशर आईईडी की चपेट में आया युवक

बताया जा रहा है कि पहाड़ी चढ़ाव के पास वाहन रोककर जब संतोष सड़क किनारे पैदल जा रहा था, तभी पहले से लगाए गए नक्सली प्रेशर आईईडी में विस्फोट हो गया। इस धमाके में संतोष के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में उसे तुरंत नारायणपुर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: नक्सल संगठन को बड़ा झटका! 32 लाख रुपए के 7 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

आईईडी का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा

CG Naxal News: यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाए गए आईईडी का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। दो दिन पूर्व भी ग्राम जड्डा-मरकूर के जंगल में फूल झाड़ू तोड़ने गए दो ग्रामीण नक्सली आईईडी की चपेट में आ गए थे, जिसमें एक की मौत हो गई थी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ था।
सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में सघन सर्चिंग और आईईडी डिटेक्शन अभियान चलाया जा रहा है। अब तक इस वर्ष 15 से अधिक आईईडी बरामद किए जा चुके हैं। फिर भी लगातार हो रही ऐसी घटनाएं क्षेत्र में दहशत और चिंता का विषय बनी हुई हैं।

Hindi News / Narayanpur / CG Naxal News: नक्सलियों के IED विस्फोट की चपेट में आया हाईवा चालक, इलाके में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो