scriptCG News: अबूझमाड़ के बासिंग कैंप में जनचौपाल, CM साय ने की एक करोड़ से अधिक की घोषणाएं, गद-गद हुए ग्रामीण | CG News: CM announcement worth more than one crore in Narayanpur | Patrika News
नारायणपुर

CG News: अबूझमाड़ के बासिंग कैंप में जनचौपाल, CM साय ने की एक करोड़ से अधिक की घोषणाएं, गद-गद हुए ग्रामीण

CG News: मुख्यमंत्री ने आदिवासी विकास विभाग द्वारा ओरछा में 250 सीटर बालक छात्रावास भवन, वाटर सप्लाई और विद्युतीकरण सहित कुल 8 करोड़ 1 लाख की लागत वाले कार्यों का लोकार्पण किया।

नारायणपुरMay 24, 2025 / 05:21 pm

Laxmi Vishwakarma

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Photo- Patrika)

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Photo- Patrika)

CG News: अबूझमाड़ के बासिंग सुरक्षा कैम्प में शुक्रवार को मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा। यह पहला मौका था जब सीएम सीधे माड़ में उतरे। सीएम का हेलीकॉप्टर देख ग्रामीण गद-गद थे। सीएम ने उनकी खुशी और बढ़ाते हुए कई सौगातों की घोषणा की। सीएम यहां जनचौपाल में शामिल हुए और ग्रामीणों की मांग वह समस्याएं सुनीं। सरकारी योजनाओं के बारे में भी उनसे पूछा।

CG News: बच्चों ने सीएम का पुष्पगुच्छ व तिलक से सम्मान किया

सीएम ने कहा कि अबूझमाड़ प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध क्षेत्र है, जो नक्सलवाद के चलते वर्षों तक विकास से वंचित रहा, लेकिन अब सुरक्षा बलों के पराक्रम से यह इलाका विकास के नए रास्तों पर अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से आम जनता की समस्याओं और मांगों को सुनने और समाधान के लिए यह आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया पारंपरिक स्वागत ने मुख्य अतिथियों का ग्रामीणों ने सिर पर पीला साफा, कलगी और हार पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। समर कैंप के बच्चों ने अपने हाथों से बने सजावटी उपहार भेंट किए और आंगनबाड़ी के बच्चों ने पुष्पगुच्छ व तिलक से सम्मान किया। बच्चों को चारपाई पर खड़ा कर मिठाई व चॉकलेट देकर अतिथियों ने स्नेह जताया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वनमंत्री केदार कश्यप ने सुरक्षा बलों को गश्त के लिए 50 बाइक प्रदान की।
CG News
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6 हितग्राहियों को चाबी

मनरेगा के अंतर्गत आवास लाभार्थी को नगद राशि का भुगतान

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना और मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत लाभार्थियों को 20,000 के चेक
दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर और उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी मिनी किट

मत्स्य पालन विभाग द्वारा मछुआ समिति को सामग्री वितरण

मुख्यमंत्री ने आदिवासी विकास विभाग द्वारा ओरछा में 250 सीटर बालक छात्रावास भवन, वाटर सप्लाई और विद्युतीकरण सहित कुल 8 करोड़ 1 लाख की लागत वाले कार्यों का लोकार्पण किया। इस जनचौपाल ने यह स्पष्ट कर दिया कि अबुझमाड़ अब विकास की मुख्यधारा में तेजी से शामिल हो रहा है। सरकार की प्रतिबद्धता और सुरक्षाबलों की बहादुरी से अब बस्तर का यह इलाका एक शांत, समृद्ध और स्वावलंबी भविष्य की ओर बढ़ रहा है।
CG News
यह भी पढ़ें

CG News: 7 दशक बाद अबूझमाड़ के इस गांव में पहुंची प्रशासन, नक्सलवाद सफाया करने की बनाई योजना

सबसे बड़े नक्सली बसव राजू को ढेर करने वाले जवानों से मिले सीएम

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को ओरछा ब्लॉक के ग्राम बासिंग स्थित बीएसएफ कैम्प का दौरा किया और हालिया नक्सल विरोधी अभियान में शामिल सुरक्षाबलों की हौसला अफजाई की। उन्होंने 21 मई को नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर की सरहदी पहाड़ियों में चलाए गए ऑपरेशन में 27 माओवादियों के मारे जाने पर जवानों को ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी। इस अभियान में डीआरजी, बीएसएफ और जिला बल की संयुक्त कार्रवाई शामिल थी।
मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा तथा वन एवं जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप भी विशेष रूप से मौजूद रहे। जवानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, यह माओवाद के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी और निर्णायक कार्रवाई है। इस ऑपरेशन में हार्डकोर माओवादी बसवा राजू सहित 27 नक्सली ढेर किए गए, जो सुरक्षाबलों की सटीक रणनीति और अदम्य साहस का परिणाम है।
मुख्यमंत्री साय ने इस सफलता को माओवाद के समूल उन्मूलन की दिशा में मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प अब साकार होता दिख रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि बस्तर जल्द ही नक्सल हिंसा से मुक्त होकर विकास की मुख्यधारा से जुड़ जाएगा। अब वह दिन दूर नहीं जब बस्तर के हर कोने में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अधोसंरचना का उजाला पहुंचेगा

माओवाद के अंत की उलटी गिनती शुरू

CG News: इस अवसर पर सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ के बाद बरामद किए गए हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें बीजीएल लॉन्चर, 12 बोर बंदूक, 303 रायफल, 7.62 रायफल, 5.56 एमएम इंसास, एके-47, और 9 एमएम कार्बाइन सहित अत्याधुनिक हथियार शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने मौके पर जवानों को एलईडी सेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए तथा ऑपरेशन में शामिल वीर जवानों को ’’आउट ऑफ टर्न प्रमोशन’’ देने पर गंभीरता से विचार करने की बात कही। इस दौरान जवानों ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को ऑपरेशन की रणनीति और तैयारियों की विस्तृत जानकारी भी दी। यह अभियान न केवल सुरक्षा बलों की सामूहिक क्षमता और समर्पण का प्रतीक है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि अब माओवाद के अंत की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

Hindi News / Narayanpur / CG News: अबूझमाड़ के बासिंग कैंप में जनचौपाल, CM साय ने की एक करोड़ से अधिक की घोषणाएं, गद-गद हुए ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो