scriptCG News: नारायणपुर-ओरछा मार्ग पर बसे ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी, जानें मामला.. | CG News: Villagers living on Narayanpur-Orchha road warned of agitation | Patrika News
नारायणपुर

CG News: नारायणपुर-ओरछा मार्ग पर बसे ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी, जानें मामला..

CG News: ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार से दौड़ते माइंस वाहनों के कारण सड़क की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे दुर्घटनाएं आम हो गई हैं।

नारायणपुरMar 30, 2025 / 02:22 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: नारायणपुर-ओरछा मार्ग पर बसे ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी, जानें मामला..
CG News: राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद लोगों में नारायणपुर ओरछा मार्ग के निर्माण को लेकर उम्मीद जागी थी। क्योंकि सत्ता में आने से पूर्व भाजपा ने ओरछा जर्जर मार्ग को अपना मुख्य चुनावी मुद्दा बनाया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद 2 साल का समय बीत गया। लेकिन उक्त मार्ग को स्थिति जस की तस बनी हुई है। इससे नारायणपुर-ओरछा मार्ग पर बसे ग्रामीणों का गुस्सा अब चरम पर है।

CG News: ग्रामीणों ने लगाया आरोप

जर्जर सड़क, उड़ती धूल और लगातार हो रही दुर्घटनाओं से त्रस्त सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण जल्द शुरू करने की मांग रखी। इसमें ग्रामीणों का कहना है कि यदि 10 दिनों में काम शुरू नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार से दौड़ते माइंस वाहनों के कारण सड़क की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे दुर्घटनाएं आम हो गई हैं।
यह भी पढ़ें

Narayanpur News: अब नए नाम से जाना जाएगा नारायणपुर, गांव-गांव में लगाए जाएंगे नारियल के पौधे

ग्रामीणों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क से उठने वाली धूल से लोगों को सांस की बीमारियां हो रही हैं, वहीं खराब सड़क के कारण एंबुलेंस तक समय पर गांव नहीं पहुंच पाती, जिससे मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया जा चुका है, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। अब उनकी सहनशक्ति जवाब देने लगी है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

सर्वे रिपोर्ट मिलते ही काम होगा शुरू

CG News: वीरेंद्र बहादुर पंचभाई, अपर कलेक्टर: राज्य सरकार पहले ही इस सड़क निर्माण को मंजूरी दे चुकी है, और इसे दो भागों में स्वीकृत किया गया है। पहला भाग धौड़ाई से छोटे डोंगर तक और दूसरा भाग नारायणपुर से धौड़ाई-पल्ली तक। लोक निर्माण विभाग को सर्वे का आदेश दे दिया गया है और सर्वे रिपोर्ट मिलते ही जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Hindi News / Narayanpur / CG News: नारायणपुर-ओरछा मार्ग पर बसे ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी, जानें मामला..

ट्रेंडिंग वीडियो