जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी के अनुमान से ज्यादा इस वर्ष बिजली खपत हुई है। हालांकि इस वर्ष तापमान में लगातार उछाल आया है। अप्रेल के पहले 14 दिनों में से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बना हुआ है और एक दिन तो तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों ने एसी, कूलर पंखों का उपयोग बढ़ा दिया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग की बोवनी शुरू हो गई है। इसलिए बिजली की खपत तेजी से बढ़ती जा रही है।
ये भी पढ़ें:
एमपी में 4 हजार शिक्षकों का नहीं हुआ ‘पुलिस वेरिफिकेशन’, अब अचानक होगी चेकिंग ! कंपनी के मुताबिक 1 से 14 अप्रेल 24 तक पिपरिया डिविजन में 1 करोड़ 49 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई थी। इस बार इतने दिन में 2 करोड़ 72 लाख यूनिट बिजली जल चुकी है। इसी तरह सोहागपुर म्रें अपेल 24 में 1 करोड़ 23 लाख यूनिट बिजली का उपयोग किया गया था। इस बार अभी तक 2 करोड़ 31 लाख यूनिट बिजली जल गई है। नर्मदापुरम शहर में अप्रेल 24 के 15 दिनों में 2 करोड़ 80 लाख यूनिट की खपत हुई थी। इस बार 1 से 15 अप्रेल 25 तक 3 करोड़ 62 लाख यूनिट बिजली का उपयोग किया गया। कंपनी का मानना है कि सामान्य स्थितियों में 10 से 15 फीसदी तक ही बिजली खपत बढ़ती है लेकिन इस वर्ष यह बहुत ज्यादा है।
जांच की जा रही है
गर्मी में सामान्यत: प्रतिवर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले 10 से 15 फीसदी तक बिजली खपत हर वर्ष बढ़ना अनुमानित रहती है, लेकिन इस वर्ष अप्रेल के शुरुआती दिनों में रेकॉर्ड खपत बढ़ी है। इनमें सोहागपुर, पिपरिया में एक-एक करोड़ यूनिट और नर्मदापुरम में 50 लाख यूनिट बिजली खपत बढ़ी है। बढ़ी हुई खपत के कारणों का पता लगाने जांच की जा रही हैं।- वतन खाड़े, डीजीएम एसटीएम
यह भी खपत बढ़ने के कारण
उधर प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आए है कि घरों में एसी और कूलर की संख्या बढ़ी है। इसके अलावा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों का उपयोग ज्यादा हुआ है। कंपनी का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के बाद उपभोक्ताओं का भार भी बढ़ाया जाएगा।
ज्यादा खपत वाले क्षेत्रों की जांच की जा रही
जिन क्षेत्रों में बिजली की खपत ज्यादा है। वहां उपभोक्ताओं की संख्या और उनके द्वारा किए जा रहे बिजली के उपयोग की भी जांच की जा रही है। जिसके तहत नर्मदापुरम, पिपरिया, सोहागपुर, इटारसी सहित जिले की सभी तहसीलों में जांच की जा रही है। जांच में कनेक्शन की कुल किलोवॉट क्षमता और उपयोग किए जा रहे उपकरणों की जांच की जा रही है।