script14 दिनों में यूज हुई रेकॉर्ड तोड़ बिजली, एमपी में ‘बिजली कंपनी’ करेगी चेकिंग | amount of electricity was used in 14 days, 'electricity company' will do checking in MP | Patrika News
नर्मदापुरम

14 दिनों में यूज हुई रेकॉर्ड तोड़ बिजली, एमपी में ‘बिजली कंपनी’ करेगी चेकिंग

MP News: 1 से 14 अप्रेल 24 तक पिपरिया डिविजन में 1 करोड़ 49 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई थी। इस बार इतने दिन में 2 करोड़ 72 लाख यूनिट बिजली जल चुकी है।

नर्मदापुरमApr 17, 2025 / 05:25 pm

Astha Awasthi

electricity company

electricity company

MP News: एमपी के नर्मदापुरम जिले में भीषण गर्मी में इस वर्ष अप्रेल के शुरुआती 14 दिनों में रेकॉर्ड बिजली खपत बढ़ गई है। पिछले 14 दिनों में ढाई करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली खपत हुई है। इनमें सोहागपुर और पिपरिया में एक-एक करोड़ तथा नर्मदापुरम शहर में 50 लाख यूनिट बिजली की खपत बढ़ी है। रेकॉर्ड खपत बढ़ने के बाद बिजली कंपनी ने इसके कारण की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी के अनुमान से ज्यादा इस वर्ष बिजली खपत हुई है। हालांकि इस वर्ष तापमान में लगातार उछाल आया है। अप्रेल के पहले 14 दिनों में से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बना हुआ है और एक दिन तो तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों ने एसी, कूलर पंखों का उपयोग बढ़ा दिया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग की बोवनी शुरू हो गई है। इसलिए बिजली की खपत तेजी से बढ़ती जा रही है।
ये भी पढ़ें: एमपी में 4 हजार शिक्षकों का नहीं हुआ ‘पुलिस वेरिफिकेशन’, अब अचानक होगी चेकिंग !

कंपनी के मुताबिक 1 से 14 अप्रेल 24 तक पिपरिया डिविजन में 1 करोड़ 49 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई थी। इस बार इतने दिन में 2 करोड़ 72 लाख यूनिट बिजली जल चुकी है। इसी तरह सोहागपुर म्रें अपेल 24 में 1 करोड़ 23 लाख यूनिट बिजली का उपयोग किया गया था। इस बार अभी तक 2 करोड़ 31 लाख यूनिट बिजली जल गई है। नर्मदापुरम शहर में अप्रेल 24 के 15 दिनों में 2 करोड़ 80 लाख यूनिट की खपत हुई थी। इस बार 1 से 15 अप्रेल 25 तक 3 करोड़ 62 लाख यूनिट बिजली का उपयोग किया गया। कंपनी का मानना है कि सामान्य स्थितियों में 10 से 15 फीसदी तक ही बिजली खपत बढ़ती है लेकिन इस वर्ष यह बहुत ज्यादा है।

जांच की जा रही है

गर्मी में सामान्यत: प्रतिवर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले 10 से 15 फीसदी तक बिजली खपत हर वर्ष बढ़ना अनुमानित रहती है, लेकिन इस वर्ष अप्रेल के शुरुआती दिनों में रेकॉर्ड खपत बढ़ी है। इनमें सोहागपुर, पिपरिया में एक-एक करोड़ यूनिट और नर्मदापुरम में 50 लाख यूनिट बिजली खपत बढ़ी है। बढ़ी हुई खपत के कारणों का पता लगाने जांच की जा रही हैं।- वतन खाड़े, डीजीएम एसटीएम

यह भी खपत बढ़ने के कारण

उधर प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आए है कि घरों में एसी और कूलर की संख्या बढ़ी है। इसके अलावा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों का उपयोग ज्यादा हुआ है। कंपनी का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के बाद उपभोक्ताओं का भार भी बढ़ाया जाएगा।

ज्यादा खपत वाले क्षेत्रों की जांच की जा रही

जिन क्षेत्रों में बिजली की खपत ज्यादा है। वहां उपभोक्ताओं की संख्या और उनके द्वारा किए जा रहे बिजली के उपयोग की भी जांच की जा रही है। जिसके तहत नर्मदापुरम, पिपरिया, सोहागपुर, इटारसी सहित जिले की सभी तहसीलों में जांच की जा रही है। जांच में कनेक्शन की कुल किलोवॉट क्षमता और उपयोग किए जा रहे उपकरणों की जांच की जा रही है।

Hindi News / Narmadapuram / 14 दिनों में यूज हुई रेकॉर्ड तोड़ बिजली, एमपी में ‘बिजली कंपनी’ करेगी चेकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो