scriptएमपी में दिनदहाड़े मां-बेटी की हत्या, घर के आंगन में मिला शव | mp news Mother and daughter murdered in broad daylight dead bodies found in courtyard of house | Patrika News
नर्मदापुरम

एमपी में दिनदहाड़े मां-बेटी की हत्या, घर के आंगन में मिला शव

MP News: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में दिनदहाड़े मां-बेटी की हत्या होने से हड़कंप मच गया है।

नर्मदापुरमApr 20, 2025 / 08:19 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना शाम 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। महिला का नाम पूजा मौर्य और बेटी का नाम पल्लवी मौर्य है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मौके पर पहुंची एसपी गुरुकरन सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारी और एफएसलएल की टीम मामले की जांच कर रही है। किसने इन्हें मारा। इसका पता हम लगा रहे हैं। हत्या की क्या वजह है। यह अभी स्पष्ट नहीं है।
दूसरी ओर यह भी जानकारी सामने आई है कि पूजा मौर्य पीली खनती इलाके में रहती थी। उसके पति की मौत होने के बाद वह बेटी पल्लवी के साथ जितेंद्र जरिया नाम के युवक के घर में किराए से रह रही थी। पुलिस शक के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया है।

Hindi News / Narmadapuram / एमपी में दिनदहाड़े मां-बेटी की हत्या, घर के आंगन में मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो