पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को मैच किक्रेट सट्टा की जानकारी मिली थी। टीम ने पुराने थाने के पीछे काली मंदिर के पास से नवलगांव निवासी सुनील रघुवंशी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चैंपियनशिप ट्रॉफी में चल रहे मैच पर सोशल मीडिया पर बने एक्सचेंज ग्रुप पर सट्टा लगा रहा था।
ये भी पढ़ें: 12th में अगर कम हैं नंबर तो नही मिलेगी बड़ी कंपनियों में नौकरी! देखें रिपोर्ट 1750 रुपए जब्त
इसके पास पुलिस ने एक मोबाइल और 1750 रुपए जब्त किए हैं। आरोपी के मोबाइल पर सट्टा लिखवाने वाले ग्रुप पर कई लोगों के नाम और उनके द्वारा लगाई गई राशि संबंधित जानकारी है। पुलिस नगर में क्रिकेट सट्टा किस तरह संचालित हो रहा है। इसकी जानकारी निकाल रही है। इसे ऑन लाइन कैसे चलाया जा रहा हे। इसे समझने के लिए मोबाइल की जांच कराई जा रही है।