script‘भारत- ऑस्ट्रेलिया’ मैच में सट्टा लगा रहा था सुनील, मोबाइल ने खोल दी पूरी पोल-पट्टी | Police arrested a young man who was betting on the India-Australia match | Patrika News
नर्मदापुरम

‘भारत- ऑस्ट्रेलिया’ मैच में सट्टा लगा रहा था सुनील, मोबाइल ने खोल दी पूरी पोल-पट्टी

Mp news: युवक को सट्टा लगाते हुए पुलिस रंगे हाथें पकड़ा है। युवक सोशल मीडिया पर बने एक ग्रुप में सट्टा लगा रहा था।

नर्मदापुरमMar 06, 2025 / 02:11 pm

Astha Awasthi

India-Australia match

India-Australia match

Mp news: एमपी के नर्मदापुरम में आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच पर सोहागपुर में युवक को सट्टा लगाते हुए पुलिस रंगे हाथें पकड़ा है। युवक सोशल मीडिया पर बने एक ग्रुप में सट्टा लगा रहा था। युवक के मोबाइल में सट्टा से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को मैच किक्रेट सट्टा की जानकारी मिली थी। टीम ने पुराने थाने के पीछे काली मंदिर के पास से नवलगांव निवासी सुनील रघुवंशी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चैंपियनशिप ट्रॉफी में चल रहे मैच पर सोशल मीडिया पर बने एक्सचेंज ग्रुप पर सट्टा लगा रहा था।
ये भी पढ़ें: 12th में अगर कम हैं नंबर तो नही मिलेगी बड़ी कंपनियों में नौकरी! देखें रिपोर्ट

1750 रुपए जब्त

इसके पास पुलिस ने एक मोबाइल और 1750 रुपए जब्त किए हैं। आरोपी के मोबाइल पर सट्टा लिखवाने वाले ग्रुप पर कई लोगों के नाम और उनके द्वारा लगाई गई राशि संबंधित जानकारी है। पुलिस नगर में क्रिकेट सट्टा किस तरह संचालित हो रहा है। इसकी जानकारी निकाल रही है। इसे ऑन लाइन कैसे चलाया जा रहा हे। इसे समझने के लिए मोबाइल की जांच कराई जा रही है।

Hindi News / Narmadapuram / ‘भारत- ऑस्ट्रेलिया’ मैच में सट्टा लगा रहा था सुनील, मोबाइल ने खोल दी पूरी पोल-पट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो