scriptएमपी में इन 3 जगहों का ‘सीएम हेल्पलाइन’ में खराब प्रदर्शन, कलेक्टर ने उठाया कदम | These 3 places in MP have poor performance in CM Helpline | Patrika News
नर्मदापुरम

एमपी में इन 3 जगहों का ‘सीएम हेल्पलाइन’ में खराब प्रदर्शन, कलेक्टर ने उठाया कदम

Mp news: सीएम हेल्पलाइन में सिवनी मालवा, माखननगर और बनखेड़ी का प्रदर्शन रहा सबसे खराब रहा है।

नर्मदापुरमMar 04, 2025 / 05:26 pm

Astha Awasthi

CM Helpline

CM Helpline

Mp news: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर सोनिया मीना ने विभागीय योजनाओं, जनसुनवाई एवं समय सीमा प्रकरणों, सीएम हेल्पलाईन आदि की समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर सभी तहसीलदारों को ए-ग्रेड लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने के लिए निर्देशित किया। बता दें कि सीएम हेल्पलाइन में सिवनी मालवा, माखननगर और बनखेड़ी का प्रदर्शन रहा सबसे खराब रहा है।

कलेक्टर ने दिए निर्देश

बॉटम तीन तहसील सिवनी मालवा, माखननगर और बनखेड़ी को विशेष प्रयास करने की आवश्यकता बताते हुए कलेक्टर ने समस्त जिलाधिकारियों को अपनी विभागीय प्रगति स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीपीग्राम पोर्टल एवं सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज विभागीय शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र एवं संतुष्टि पूर्वक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: एमपी में ‘हनुमान जी’ से शिकायत करेंगे मंत्रालय के कर्मचारी, 51 लोगों ने दर्ज कराए नाम

राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों की संख्या अधिक होने पर उन्होंने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को प्राथमिकता से शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रबी उपार्जन प्रक्रिया, ई ऑफिस, वेटलैंड सर्वे सहित अन्य विषयों पर समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। समय सीमा की बैठक के दौरान जिपं सीईओ एसएस रावत, संयुक्त कलेक्टर अनिल जैन, संयुक्त कलेक्टर संपदा गुर्जर, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Narmadapuram / एमपी में इन 3 जगहों का ‘सीएम हेल्पलाइन’ में खराब प्रदर्शन, कलेक्टर ने उठाया कदम

ट्रेंडिंग वीडियो