कलेक्टर ने दिए निर्देश
बॉटम तीन तहसील सिवनी मालवा, माखननगर और बनखेड़ी को विशेष प्रयास करने की आवश्यकता बताते हुए कलेक्टर ने समस्त जिलाधिकारियों को अपनी विभागीय प्रगति स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीपीग्राम पोर्टल एवं सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज विभागीय शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र एवं संतुष्टि पूर्वक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों की संख्या अधिक होने पर उन्होंने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को प्राथमिकता से शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रबी उपार्जन प्रक्रिया, ई ऑफिस, वेटलैंड सर्वे सहित अन्य विषयों पर समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। समय सीमा की बैठक के दौरान जिपं सीईओ एसएस रावत, संयुक्त कलेक्टर अनिल जैन, संयुक्त कलेक्टर संपदा गुर्जर, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।