script5 मिनट 21 सेकंड…पाकिस्तान के कैंप और लॉन्चिंग पैड पर कहर बनकर टूटी भारतीय सेना, BSF ने जारी किया वीडियो | 5 minutes 21 seconds… Indian Army wreaked havoc on Pakistan's camp and launching pad, BSF released the video | Patrika News
राष्ट्रीय

5 मिनट 21 सेकंड…पाकिस्तान के कैंप और लॉन्चिंग पैड पर कहर बनकर टूटी भारतीय सेना, BSF ने जारी किया वीडियो

Operation Sindoor: सीमा सुरक्षा बल द्वारा 5 मिनट 21 सेकंड का वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में सेना ने पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर की गई कार्रवाई के बारे में बताया गया है।

भारतMay 27, 2025 / 04:58 pm

Ashib Khan

BSF ने जारी किया नया वीडियो (Photo-ANI)

Operation Sindoor: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा हुआ एक नया वीडियो जारी किया है। जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सेना ने किस तरह से पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया। दरअसल, भारत ने 6-7 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान में 9 आंतकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। सेना ने इस ऑपरेशन के बारे में कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी भी दी है। 

संबंधित खबरें

इन जगहों को किया तबाह

सीमा सुरक्षा बल द्वारा 5 मिनट 21 सेकंड का वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में सेना ने पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर की गई कार्रवाई के बारे में बताया गया है। सेना ने पाकिस्तान के लूनी में स्थित लॉन्च पैड, पुटवाल स्थित लॉन्च पैड, पाकिस्तानी पोस्ट पुटवाल, भैरोनाथ और पीपी धन्दार स्थित लॉन्च पैड, पाकिस्तानी पोस्ट टीपू, पोस्ट मुमताज कॉम्प्लेक्स, पाकिस्तानी पोस्ट जमील, पोस्ट सैधवाली को तबाह किया गया। 

इन जगहों पर भी की कार्रवाई

इस वीडियो में भारतीय सेना द्वारा उमरांवली बंकर, चपरार फॉरवर्ड, छोटा चक पोस्ट, अफजल शहीद पोस्ट, जंगलोरा पोस्ट पर की गई कार्रवाई को भी दिखाया गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब BSF ने जवाबी कार्रवाई की तो मौके से पाकिस्तानी रेंजर्स भाग गए। 

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े लॉन्च पैड को किया तबाह

जम्मू फ्रंटियर के बीएसएफ आईजी शशांक आनंद ने बताया कि 9-10 मई को पाकिस्तान द्वारा अखनूर सेक्टर में अकारण गोलीबारी के जवाब में BSF ने लूनी में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े लॉन्च पैड को तबाह किया। इस ऑपरेशन में 72 पाकिस्तानी पोस्ट और 47 फॉरवर्ड पोस्ट को निशाना बनाया गया, जिसमें कोई भी BSF का नुकसान नहीं हुआ। 

‘पाकिस्तान ने कई गांवों को कराया खाली’

शशांक आनंद ने आगे बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ BSF जब ऑपरेशन कर रही थी, तो पाकिस्तान ने कई गांवों को खाली करा दिया। इसके साथ ही वहां पर कर्फ्यू जैसे हालात बना दिए। उन जगहों पर पाकिस्तान ने सख्त पाबंदियां भी लागू कर दी थी। 
यह भी पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा: जयशंकर ने आतंकवाद पर भारत की ‘Zero Tolerance’ नीति दोहराई

पहलगाम में हुआ आतंकी हमला

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रेल को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर पहलगाम हमले का बदला लिया। इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इस कार्रवाई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया। 

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / National News / 5 मिनट 21 सेकंड…पाकिस्तान के कैंप और लॉन्चिंग पैड पर कहर बनकर टूटी भारतीय सेना, BSF ने जारी किया वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो