scriptपहलगाम हमला: PM आवास पर CCS की बैठक शुरू, अमित शाह, राजनाथ और जयशंकर भी मौजूद | After Pahalgam terror attack, Pakistanis tried to infiltrate in Uri, army foiled it | Patrika News
राष्ट्रीय

पहलगाम हमला: PM आवास पर CCS की बैठक शुरू, अमित शाह, राजनाथ और जयशंकर भी मौजूद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को सीधे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने श्रीनगर में सबसे पहले पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

जम्मूApr 23, 2025 / 07:55 pm

Shaitan Prajapat

Pahalgam Terror Attack Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो विदेशी पर्यटकों सहित 28 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में 20 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और मंगलवार से सर्च ऑपरेशन जारी है। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।​

संबंधित खबरें

PM आवास पर CCS की बैठक

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सीसीएस की बैठक शुरू हो गई। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद हैं। 

‘आतंकियों को करारा जवाब देंगे’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मंगलवार को पहलगाम में एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने कायराना हरकत की, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी।

रक्षा मंत्री की NSA डोभाल और तीनों सेना प्रमुख के साथ बैठक

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के साथ बैठक करके जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने बुलाई आपात कैबिनेट बैठक

पहलगाम आतंकी हमले पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई। इस बैठक में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों, गृह विभाग, पर्यटन विभाग और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे जम्मू-कश्मीर की शांति और पर्यटन पर सीधा हमला करार दिया। उन्होंने कहा, यह हमला हमारे शांतिपूर्ण प्रयासों को विफल करने की साजिश है। आतंकवाद के इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

JK सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख देने की घोषणा की

जम्मू-कश्मीर सीएमओ ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। कल पहलगाम में हुए घृणित आतंकवादी हमले से गहरा सदमा लगा है और बहुत दुखी हूं। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ़ क्रूरता का यह बर्बर और मूर्खतापूर्ण कृत्य हमारे समाज में कोई स्थान नहीं रखता। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हम खोए हुए अनमोल जीवन पर शोक व्यक्त करते हैं। कोई भी धनराशि प्रियजनों के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती है, लेकिन समर्थन और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। पीड़ितों को उनके घरों तक वापस ले जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।

हमले वाली जगह पर पहुंचे अमित शाह

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को सीधे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने श्रीनगर में सबसे पहले पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, उन्हें ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जम्मू कश्मीर सरकार ने ऐलान किया है कि इस आतंकी हमले में जान गंवाने वाले परिजनों को 10-10 लाख देगी।

मृतकों को दी श्रद्धांजलि, अस्पताल में घायलों से की मुलाकात

शाह ने श्रीनगर पहुंचते ही हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और अस्पताल में भर्ती घायलों से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने पहलगाम जाकर ग्राउंड जीरो से हालात का जायजा लिया और सुरक्षा एजेंसियों से एक्शन प्लान की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मजबूत और ठोस रणनीति अपनाई जाए।

आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा, अमित शाह ने की उच्चस्तरीय बैठक

गृह मंत्री ने बताया कि हमले के बाद वे रात एक बजे तक लगातार उच्चस्तरीय बैठकों में जुटे रहे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस कायराना हरकत को अंजाम देने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

पीड़ितों के लिए चार विशेष विमान की व्यवस्था

इस बीच, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पीड़ितों के परिवहन के लिए चार विशेष विमानों की व्यवस्था की है। इनमें से दो फ्लाइट कश्मीर से दिल्ली और दो फ्लाइट कश्मीर से मुंबई के लिए संचालित की जाएंगी। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू स्वयं स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

यह हमारी कश्मीरियत और हम पर हमला था: महबूबा मुफ़्ती

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, यह सिर्फ़ आतंकवादियों पर नहीं बल्कि हमारी कश्मीरियत और हम पर हमला था। मैं केंद्रीय गृह मंत्री से अनुरोध करती हूं कि वे पता लगाएं कि अपराधी कौन थे ताकि उन्हें सज़ा मिल सके। हमें शर्म आती है कि यह घटना कश्मीर में हुई और हम प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं।

बारामूला में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। भारतीय सेना ने कहा कि बुधवार को मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब लगभग दो-तीन आतंकवादी बारामूला के उरी नाला में सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध से संबंधित अन्य सामान बरामद किया गया है। ऑपरेशन जारी है।

दो महीने बाद एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों ने भरी उड़ान

रक्षा अधिकारी ने बताया कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों के मद्देनजर भारतीय सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में उड़ान भरने की अनुमति दी गई है। पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक अधिकारियों के साथ हुई दुर्घटना के बाद एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों को दो महीने से अधिक समय तक रोक लगी हुई थी।

कश्मीर में सभी स्कूल-कॉलेज बंद

पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल और कॉलेज आज, 23 अप्रैल 2025 को बंद कर दिए गए हैं। यह निर्णय पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति शोक और एकजुटता व्यक्त करने के लिए लिया गया है।​
यह भी पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमला: लोगों ने लगाए पाकिस्तान होश में आओ के नारे, BJP नेताओं ने कहा- करारा जवाब मिलेगा


सभी कार्यक्रम और छात्र गतिविधियां स्थगित

Private Schools Association of Jammu and Kashmir (PSAJK) ने इस बंद की घोषणा की है। इसके अलावा, जम्मू विश्वविद्यालय ने भी आज के सभी कार्यक्रम और छात्र गतिविधियाँ स्थगित कर दी हैं। हालांकि, पहले से निर्धारित परीक्षाएं यथावत आयोजित की जाएंगी। ​
यह भी पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमला: धर्म पूछकर चलाई गईं गोलियां, चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर


श्रीनगर में चैंबर और बार एसोसिएशन जम्मू ने हिंसा के मद्देनजर पूर्ण बंद का आह्वान किया है। लाल चौक की सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें

कश्मीर के टूरिस्टों पर पहली बार नहीं हुआ हमला, देखें पूरा इतिहास, जब पर्यटक बने निशाना


पहलगाम हमले के बाद कई क्षेत्रों में बंद का आह्वान

राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और आज के दिन को बंद और शोक के रूप में मनाने का आह्वान किया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू में अलग-अलग संगठनों की तरफ से जम्मू बंद का आह्वान किया गया है। इसके अलावा डोडा, किश्तवाड़, रियासी और रामबन में भी बंद रखा जाएगा। पुलवामा में भी बंद का सामूहिक आह्वान किया गया है।

#PahalgamAttack में अब तक

Hindi News / National News / पहलगाम हमला: PM आवास पर CCS की बैठक शुरू, अमित शाह, राजनाथ और जयशंकर भी मौजूद

ट्रेंडिंग वीडियो