scriptBihar Crime: बिहार में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर की ASI की हत्या | Bihar Crime: Police went to catch the criminal, villagers beat the ASI to death | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar Crime: बिहार में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर की ASI की हत्या

Bihar Crime News: अररिया एसपी ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।

पटनाMar 13, 2025 / 10:13 am

Ashib Khan

Bihar Crime: बिहार के अररिया जिले में ग्रामीणों द्वारा पीट-पीटकर एएसआई की हत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल, पुलिस अधिकारी बुधवार रात एक अपराधी को गिरफ्तार करने गए थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी की पहचान राजीव रंजन के रूप में हुई है। 

अपराधियों की हुई पहचान

मामले में अररिया एसपी ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। वहीं डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने कहा कि पुलिस को अपराधी अनमोल यादव के शादी समारोह में शामिल होने की सूचना मिली थी। 

ग्रामीणों ने पुलिस के साथ की हाथापाई

उन्होंने बताया कि जब पुलिस अपराधी को पकड़ने वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस के साथ हाथापाई की और पुलिस से अनमोल को छुड़ाने में कामयाब हो गई। डीएसपी ने कहा कि झगड़े के दौरान एएसआई गिर गए और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 

पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

फुलकाहा थाना के ASI राजीव रंजन की मौत के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप जैसी स्थिति मची है। पुलिस के वरिय अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

कौन है अनमोल यादव?

अनमोल यादव एनडीपीएस सहित आर्म्स मामलों में आरोपी रहा है। वह नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैरा गांव का रहने वाला है। वह पुलिस पर पहले भी हमला कर चुका है। अनमोल यादव भारत-नेपाल के बीच गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के साथ कई मामलों में आरोपी रहा है।

बिहार में लगातार आ रही क्राइम की खबरें

बिहार में लगातार क्राइम की खबरें सामने आ रही है। इससे पहले डीपीएस स्कूल पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थर और बम फेंकने की घटना सामने आई थी। वहीं आरा के तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में भी लूट का मामला सामने आया था। इस शोरूम में करीब 10 करोड़ 9 लाख 59 हजार रुपये के जेवरातों की लूट हुई। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार बिहार में बढ़ रहे क्राइम को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे है।

Hindi News / National News / Bihar Crime: बिहार में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर की ASI की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो