कैसे हुआ हादसा
होली के दिन शुक्रवार को यह हादसा तब हुआ जब बैटरी से चलने वाले ई-रिक्शा का बड़ा वर्जन टोटो (जिसमें यात्री भरे हुए थे) तेज गति से आ रहे चार पहिया वाहन से भीड़ गया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि टोटो में सवार यात्री नकाशीपारा के रहने वाले थे और वे शुक्रवार सुबह ईद के त्योहार के लिए बाजार से कुछ सामान खरीदने छपरा आए थे।
आमने-सामने हुई टक्कर
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जब वे उसी टोटो से नकाशीपारा लौट रहे थे, तभी चार पहिया वाहन से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना कृष्णा नगर-करीमपुर राज्य राजमार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुई। चार पहिया वाहन की रफ्तार काफी तेज थी प्रत्यक्षदर्शियों में बताया, हादसे का मंजर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शुरुआती बचाव अभियान शुरू किया और बाद में छपरा पुलिस थाने के कर्मी भी जुट गए। बचाव अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले एक स्थानीय निवासी ने कहा कि पहले तीन बच्चों के शव बरामद किए गए। दस अन्य कुछ गंभीर रूप से घायल थे, जिनको इलाज के लिए छपरा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में पता चला कि उनमें से दो जनों ने दम तोड़ दिया।