Bihar Election: प्रशांत किशोर ने राजद को समर्थन देने की कही बात, जानें क्या रखी शर्त
Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि लालू प्रसाद यादव में हिम्मत है तो यह घोषणा करें कि उनकी पार्टी का चेहरा यादव समाज का सबसे काबिल व्यक्ति होगा, न कि उनका बेटा तेजस्वी।
तेज प्रताप को निष्कासित करने पर PK ने RJD पर तंज कसा (Photo-Patrika)
Bihar Election: जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने राजद से तेज प्रताप यादव को निष्कासित करने पर बड़ा बयान दिया है। साथ ही प्रशांत किशोर ने राजद का समर्थन करने की बात कही, लेकिन एक शर्त रख दी। पीके ने तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित किए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने परिवार में किसे रखते है और किसे निकालते हैं, इससे बिहार को क्या लेना-देना है।
इस दौरान जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चाहते हैं कि उनके बेटे तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनें। यदि उनमें हिम्मत है तो यह घोषणा करें कि उनकी पार्टी का चेहरा यादव समाज का सबसे काबिल व्यक्ति होगा, न कि उनका बेटा तेजस्वी। यदि राजद प्रमुख यह घोषणा कर दें कि उनकी पार्टी का चेहरा यादव समाज का सबसे काबिल व्यक्ति होगा तो हम अपना पूरा अभियान वापस ले लेंगे और उनका समर्थन करेंगे।
नीतीश कुमार पर भी बोला हमला
प्रशांत किशोर ने नीति आयोग की बैठक में सीएम नीतीश कुमार की अनुपस्थिति पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के सबसे गरीब राज्य के मुख्यमंत्री विकास के लिए नीति आयोग की बैठक में नहीं गए।
‘सीटों का मोल भाव कर सकें’
नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए पीके ने कहा कि नीतीश कुमार NDA के मुख्यमंत्रियों की बैठक में इसलिए शामिल हुए हैं, जिससे वह बीजेपी से अपनी पार्टी के लिए सीटों का मोलभाव कर सकें।
‘स्थिति मीडिया के सामने आ जाती’
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार यदि नीति आयोग की बैठक में जाते तो उन्हें दूसरे प्रदेशों के सीएम और नेताओं से मिलना पड़ता, उनसे बात करनी पड़ती, जिससे उनकी स्थिति पूरे देश की मीडिया के सामने आ जाती।
JDU नेता नीरज कुमार ने कहा यह लालू प्रसाद यादव के परिवार का मामला है। जब बिहार के चर्चित राजनेता दरोगा प्रसाद राय की पोती को घर से निकाला गया था तब क्या आपका(लालू यादव) संस्कार नहीं जागा था और आज आपका ज़मीर जाग गया है? आपके मंतव्य के बाद तेजस्वी यादव बोलते हैं कि तेज प्रताप यादव हमारे बड़े भाई हैं। यह कैसा चूहे-बिल्ली का खेल हो रहा है? बेटियों का सम्मान बिहार की राजनीति नहीं देश की संस्कृति रही है।
Hindi News / National News / Bihar Election: प्रशांत किशोर ने राजद को समर्थन देने की कही बात, जानें क्या रखी शर्त