गुलमर्ग में ‘अश्लील फैशन शो’ पर भड़का विवाद: होटल का मालिकाना हक रिश्तेदारों के पास, भाजपा का CM उमर अब्दुल्ला पर हमला
Gulmarg Fashion Show Row: रमजान के पवित्र महीने में गुलमर्ग में आयोजित एक फैशन शो ने जम्मू-कश्मीर में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। बीजेपी और पीडीपी ने इसकी आलोचना की और इसे निंदनीय और कश्मीरी मूल्यों पर हमला बताया।
Gulmarg Fashion Show Row:जम्मू-कश्मीर में एक फैशन शो को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो रहा है। रमजान के पवित्र महीने में आयोजित इस फैशन शो में अश्लीलता फैलाने के आरोप लगाए गए है। गुलमर्ग के बर्फीले माहौल में कुछ मॉडल्स को सेमी न्यूज कपड़ों में वॉक करते देखा गया। इस अश्लील फैशन शो पर धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने का आरोप लगा है। लोगों में काफी गुस्सा है कि रमजान के पाक महीने में यह सबकुछ देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर हमला बोला है। इस मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीखी बहस हुई, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीडीपी और निर्दलीय सदस्यों ने स्थिति से निपटने के सरकार के तरीके की आलोचना की।
बीजेपी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर आरोप लगाया कि जिस होटल में यह कार्यक्रम हुआ, उसका मालिकाना हक उनके परिवार के सदस्यों का है। जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री के इस दावे को सीधे चुनौती दी कि उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगह झूठ बोलते हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि यह कैसे हो सकता है कि उनके रिश्तेदारों के स्वामित्व वाले होटल में इतना बड़ा समारोह हो रहा था और आपको इसकी कोई जानकारी नहीं थी?
CM अब्दुल्ला को पता था, फिर भी नहीं रोका: इल्तिजा मुफ्ती
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस कार्यक्रम की आलोचना की और इसे निंदनीय और कश्मीरी मूल्यों पर हमला बताया। पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने सीएम उमर अब्दुल्ला पर हमला करते हुए कहा कि पर्यटन मंत्रालय उनके पास है। इसके बावजूद उन्होंने इसे नहीं रोका। इल्तिजा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सीएम को पता है कि कार्यक्रम चल रहा है और आपत्तिजनक फोटो प्रसारित हो रही है।
मीरवाइज ने जताई फैशन शो पर आपत्ति
हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक ने सीएम उमर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर इस तरह की अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मीरवाइज ने आगे कहा कि सूफी, संत संस्कृति और लोगों के गहरे धार्मिक दृष्टिकोण के लिए जानी जाने वाली घाटी में इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
The shock & anger are totally understandable. The images I have seen show a complete disregard for local sensitivities & that too during this holy month. My office has been in touch with the local authorities & I’ve asked for a report to be submitted within the next 24 hours.… https://t.co/xwY17ZdeAt
— Office of Chief Minister, J&K (@CM_JnK) March 9, 2025
सीएम उमर अब्दुल्ला ने दिए जांच के आदेश
गुलमर्ग में आयोजित फैशन शो पर बढ़ते विवाद को देखते हुए सीएम उमर ने जांच के आदेश दे दिए है। उन्होने 24 घंटों में इसकी रिपोर्ट भी मांगी है। उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि वे FIR दर्ज कराएंगे। सीएम ने सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, सदमा और गुस्सा पूरी तरह से समझ में आता है। मैंने जो तस्वीरें देखी हैं, उनमें स्थानीय संवेदनशीलता के प्रति पूरी तरह से उपेक्षा दिखाई देती है और वह भी इस पवित्र महीने के दौरान। मेरा कार्यालय स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और मैंने अगले 24 घंटों के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई, जैसा उचित होगा की जाएगी।