ये दो चेहरे रेस में आए आगे
इनमें उत्तमनगर से जीते पवन शर्मा शामिल हैं जो संघ के प्रचारक रहे हैं और दिल्ली प्रदेश के संगठन महामंत्री भी रह चुके हैं। आदर्श नगर सीट से जीते राजकुमार भाटिया एबीवीपी में कार्य कर चुके हैं और पंजाबी मूल के चेहरे हैं। इसके अलावा रोहतासनगर से जीते जितेंद्र महाजन पंजाबी मूल और वैश्य दोनों समीकरण साधते हैं। हालांकि उनकी पहचान संघ परिवार से इतर रही है। वैसे सीएम का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद ही हाेने की संभावना है। मोदी 14 फरवरी को लौटेंगे।
भव्य होगा शपथ समारोह
70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा द्वारा 48 सीटें जीतने और आप को 22 सीटों पर सीमित कर दिया है। भाजपा सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री के विदेश दौरे से लौटने के बाद नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की संभावना है। सूत्रों ने कहा कि 27 साल बाद राजधानी में वापसी के उपलक्ष्य में भाजपा एक भव्य शपथ समारोह आयोजित करेगी। समारोह में एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किए जाने की संभावना है।