scriptDelhi Weather: दिल्ली-NCR में देर रात तूफानी बारिश का कहर, सड़कों पर भरा पानी, ट्रैफिक और फ्लाइट्स प्रभावित, 26 मई से फिर चलेगी लू | Delhi Weather Update: Heavy rains, thunderstorms cause waterlogging, flight disruptions | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में देर रात तूफानी बारिश का कहर, सड़कों पर भरा पानी, ट्रैफिक और फ्लाइट्स प्रभावित, 26 मई से फिर चलेगी लू

Delhi Rain: मोटी बाग, मिंटो रोड और एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के पास के इलाकों में भारी जलभराव की वजह से गाड़ियां घंटों फंसी रहीं। सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि हरियाणा के झज्जर जैसे आस-पास के इलाकों में भी मौसम ने कहर बरपाया।

भारतMay 25, 2025 / 07:56 am

Siddharth Rai

Delhi Heavy Rain Alert

जबरदस्त बारिश और तेज़ आंधी ने राजधानी के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया (Photo – ANI)

Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली है। शनिवार देर रात यहां बारिश और तूफान का कहर देखने को मिला। जबरदस्त बारिश और तेज़ आंधी ने राजधानी के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया। जगह-जगह जलभराव से ट्रैफिक ठप हो गया, वहीं इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स भी प्रभावित हुईं।

सड़कों पर पानी-पानी, ट्रैफिक पूरी तरह ठप

मोटी बाग, मिंटो रोड और एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के पास के इलाकों में भारी जलभराव की वजह से गाड़ियां घंटों फंसी रहीं। सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि हरियाणा के झज्जर जैसे आस-पास के इलाकों में भी मौसम ने कहर बरपाया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) पहले ही रेड अलर्ट जारी कर चुका था और चेतावनी दी थी कि 40 से 60 किमी/घंटा या उससे अधिक की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं, साथ ही गरज के साथ भारी बारिश और आंधी की संभावना है।

दिल्ली के अलावा इन इलाकों में भी बारिश

शनिवार की शाम से ही दिल्ली के आसमान पर काले बादल मंडराने लगे थे और गर्मी से थोड़ी राहत महसूस होने लगी। जैसे-जैसे रात बढ़ी, मौसम और बिगड़ता गया। करीब रात 2 बजे के बाद, राजधानी के कई हिस्सों में अचानक तेज़ हवाएं चलने लगीं, फिर गरज-चमक के साथ बारिश ने दस्तक दे दी। दक्षिण, पश्चिम और बाहरी दिल्ली में बारिश ने काफी रफ्तार पकड़ी। नोएडा में भी झमाझम बारिश हुई। वहीं गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाज़ियाबाद जैसे एनसीआर इलाकों में हल्की बारिश और तेज़ आंधी देखी गई।

फ्लाइट्स पर भी पड़ा असर, कई उड़ानें हुईं लेट

तेज़ हवाओं और कम विजिबिलिटी के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी स्थिति बिगड़ गई। कई फ्लाइट्स देरी का शिकार हो गईं, जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा। इंडिगो एयरलाइंस ने सुबह 3:59 बजे X (ट्विटर) पर जानकारी दी कि, “दिल्ली में खराब मौसम के कारण उड़ानों में देरी हो रही है। मौसम अब थोड़ा सुधर रहा है, लेकिन एयरपोर्ट पर भीड़ बनी हुई है। जैसे ही हालात सामान्य होते हैं, उड़ानें दोबारा शुरू की जा रही हैं।” Flightradar24 के डेटा से पता चला कि कई फ्लाइट्स को औसतन 30 मिनट या उससे ज्यादा इंतज़ार करना पड़ा।

स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने भी दी चेतावनी, उड़ानों पर असर जारी

मौसम की बिगड़ी हालत को देखते हुए स्पाइसजेट ने भी यात्रियों को अलर्ट किया है। एयरलाइन ने कहा कि खराब मौसम की वजह से उसकी उड़ानों के प्रस्थान और आगमन पर असर पड़ सकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट की ताज़ा जानकारी चेक करते रहें। दूसरी ओर, एयर इंडिया ने जानकारी दी कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि अमृतसर और चंडीगढ़ में भी तेज़ हवाओं और गरज-चमक के कारण रविवार की शाम से लेकर रात तक फ्लाइट्स प्रभावित रह सकती हैं।

आगे कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम –

मौसम विभाग के अनुसार, हालिया बारिश से दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। दिन का तापमान फिलहाल करीब 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। लेकिन यह राहत अस्थायी है। मौसम विभाग ने साफ किया है कि 22 मई से 28 मई के बीच तापमान में फिर से धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। 26 और 28 मई को पारा चढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Hindi News / National News / Delhi Weather: दिल्ली-NCR में देर रात तूफानी बारिश का कहर, सड़कों पर भरा पानी, ट्रैफिक और फ्लाइट्स प्रभावित, 26 मई से फिर चलेगी लू

ट्रेंडिंग वीडियो