scriptएक बहादुर लड़की की डायरी: 7 वर्ष पहले हुई सर्जरी में सब खोया, 24 की उम्र में फिर से सीखा बोलना, खाना, पढ़ना और लिखना | Diary of a brave girl main koi aur book launch in jkk jaipur Lost everything in surgery 7 years ago age of 24 | Patrika News
राष्ट्रीय

एक बहादुर लड़की की डायरी: 7 वर्ष पहले हुई सर्जरी में सब खोया, 24 की उम्र में फिर से सीखा बोलना, खाना, पढ़ना और लिखना

Book Launch: फोटोग्राफर और फिल्ममेकर पद्मजा की यह पुस्तक डायरी विधा में है। यह पुस्तक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सात वर्ष पहले पद्मजा के ब्रेन के पांच ऑपरेशन हुए थे और वे चलना, बोलना, खाना, पढ़ना, पढ़ना भूल गई थीं।

भारतFeb 23, 2025 / 05:45 pm

Akash Sharma

Main Koi Aur Book Launch in JKK Jaipur

मैं कोई और बुक लॉन्च की तस्वीर

Book Launch: जयपुर में आज, यानी रविवार, 23 फरवरी को फोटोग्राफर और फिल्ममेकर पद्मजा की पुस्तक ‘मैं कोई और’ का जवाहरकला केंद्र के कृष्णायन में लोकार्पण हुआ। इस कार्यक्रम में डॉक्टर सुशील सी तापड़िया मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु पंड्या ने किया। पद्मजा लंबे समय से बच्चों के लिए थियेटर, लिखना और ब्लाइंड बच्चों के लिए फोटोग्राफी करती रही हैं।

क्यों महत्वपूर्ण है यह बुक?


पद्मजा की यह पुस्तक डायरी विधा में है। यह पुस्तक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सात वर्ष पहले पद्मजा के ब्रेन के पांच ऑपरेशन हुए थे और वे चलना, बोलना, खाना, पढ़ना, पढ़ना भूल गई थीं। पद्मजा ने 24 वर्ष की आयु में इन्हें दुबारा से सीखा। पद्मजा अभी मुंबई में रहती हैं और फोटोग्राफी और फिल्म्स बनाती हैं।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में डॉक्टर तापड़िया ने पद्मजा के ऑपरेशन से जुड़े अनुभव व दर्शकों के मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियों के प्रश्नों के जवाब दिए। देवयानी भारद्वाज, द्रोण, आयुषी, मूमल, अजंता देव, हर्षल के साथ – साथ पद्मजा के पिता कमल शर्मा तथा मां अनुपमा तिवाड़ी ने भी इस सीखने और पद्मजा के जीवन से जुड़े अनुभव साझा किए।

Hindi News / National News / एक बहादुर लड़की की डायरी: 7 वर्ष पहले हुई सर्जरी में सब खोया, 24 की उम्र में फिर से सीखा बोलना, खाना, पढ़ना और लिखना

ट्रेंडिंग वीडियो