scriptहैदराबाद के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, पढ़ाई पूरी करने के बाद खोज रहा था नौकरी | Hyderabad youth shot dead in America, was looking for a job after completing his studies | Patrika News
राष्ट्रीय

हैदराबाद के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, पढ़ाई पूरी करने के बाद खोज रहा था नौकरी

Hyderabad student killed in US: रवि तेजा मार्च 2022 में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका चले गए थे। उन्होंने हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी की थी और नौकरी की तलाश में था।

हैदराबाद तेलंगानाJan 20, 2025 / 08:03 pm

Ashib Khan

Hyderabad student killed in US

Hyderabad student killed in US

Indian student killed in US: हैदराबाद के छात्र की अमेरिका में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल, अमेरिका में गैस स्टेशन पर गोली लगने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हैदराबाद के रवि तेजा के रूप में हुई है। गोलीबारी की परिस्थितियों की फिलहाल जांच की जा रही है। नॉर्थ अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ इंडियन स्टूडेंट्स के अनुसार यह घटना डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के उद्घाटन से कुछ घंटे पहले हुई है। 

नौकरी की तलाश में था युवक

बता दें कि रवि तेजा मार्च 2022 में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका चले गए थे। उन्होंने हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी की थी और नौकरी की तलाश में था। सोमवार को रवि तेजा के परिजनों को यह खबर मिली। इसके बाद परिजन गहरे सदमे में है। परिजनों ने केंद्र और राज्य सरकार से रवि तेजा के शव को घर लाने में मदद करने का अनुरोध किया है। 

पिछले चार महीनों में अमेरिका में हमलावरों द्वारा मारे जाने वाले दूसरे युवक है रवि

बता दें कि अमेरिका में पिछले चार महीनों में हमलावरों द्वारा मारे जाने वाले रवि तेजा तेलंगाना के दूसरे युवक है। इससे पहले 29 सितंबर 2024 को तेलंगाना के खम्मम जिले के एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने शिकागो के पास एक गैस स्टेशन पर पर हत्या कर दी थी, जहां वह काम करता था। हमलावरों ने साई तेजा नुकारापु को गोली मार दी।

अमेरिका में कर रहा था MBA

नुकारापु के परिजनों के अनुसार घटना के समय वह ड्यूटी पर नहीं था, बल्कि एक दोस्त की मदद कर रहा था, जिसने उसे कुछ समय के लिए रुकने के लिए कहा था। नुकारापु ने भारत में बीबीए की पढ़ाई पूरी की और अमेरिका में एमबीए कर रहा था। मृतक चार महीने पहले ही अमेरिका गया था और पार्ट-टाइम जॉब कर रहा था।

Hindi News / National News / हैदराबाद के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, पढ़ाई पूरी करने के बाद खोज रहा था नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो