एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
घटना की सूचना मिलने पर देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है। मृतक सोहैल के परिवार ने बताया कि पिछले एक साल से उसका गांव की एक युवती के साथ प्रेम – प्रसंग चल रहा था। उन्होंने कहा कि, यह मामला कई बार गांव की पंचायत के सामने भी उठाया गया था।
युवती के घर की ग्रिल से लटका मिला शव
स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार सुबह सोहैल का शव युवती के घर के बाहरी ग्रिल में फंदे से लटका देखा गया था। इसके चलते गांव में काफी अफरा- तफरी मच गई थी। पुलिस ने बताया कि, जिस युवती के घर से सोहैल का शव मिला है, वह और उसका पूरा परिवार घटना के बाद से ही लापता है।
पुलिस ने कहा- हत्या कर शव को लटाकाया गया
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग में हत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि, शव को देखने से लगता है कि सोहैल की हत्या कर शव को खिड़की की ग्रिल से फंदे के सहारे लटका दिया गया था। एसडीपीओ ने आगे कहा कि पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।