मासिक क्विज प्रतियोगिताएं शुरू
प्रधानाध्यापक सिद्धामल्ला खोत ने बताया कि शिक्षकों की टीम के प्रयासों के परिणाम सामने आने लगे हैं। स्कूल में नामांकन में बढ़ोतरी हुई है। खोत ने जुलाई 2023 में स्कूल के प्रधानाध्यापक बनने के बाद कई कार्यक्रम शुरू किए। मासिक क्विज प्रतियोगिताएं शुरू करवाई। गांव के युवाओं के लिए कार्यशाला शुरू की, ताकि उनका लगाव स्कूल से हो सके। दानदाताओं की मदद से स्कूल में सुविधाएं भी विकसित कर रहे हैं।
2 छात्र थे, 9 बच्चों ने लिया दाखिला
खोत ने बताया कि पिछले साल कक्षा 1 में केवल दो छात्र थे। ऐसे में नए नामांकन जरूरी थे। इस साल 1000 रुपए की एफडी की योजना शुरू करने के बाद पहली कक्षा में नौ बच्चों ने दाखिला लिया। योजना से बदलाव साफ नजर आ रहा है। उम्मीद है कि कुछ दिनों में 40 बच्चों का नामांकन होगा। पिछले साल केवल 18 छात्र बचे थे
खोत ने बताया कि 2005 में स्थापित स्कूल में 2015 तक कक्षा 1 से 7 तक 60 से 70 छात्र-छात्राएं थे। हाल के वर्षों में शिक्षकों की कमी और अपर्याप्त बुनियादी ढांचे के कारण नामांकन में गिरावट आई है। पिछले साल केवल 18 छात्र बचे थे, जिससे स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच गया था।