scriptएक बार फिर चढ़ा प्यार का खुमार, आसिफ की आशिकी में पत्नी ने दिया खौफनाक साजिश को अंजाम | Maharashtra Nagpur murder case disha killed husband Chandrasen with boyfriend Asif | Patrika News
राष्ट्रीय

एक बार फिर चढ़ा प्यार का खुमार, आसिफ की आशिकी में पत्नी ने दिया खौफनाक साजिश को अंजाम

Nagpur Murder Case: महाराष्ट्र के नागपुर से एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने बीमार पति चंद्रसेन की हत्या कर दी। हत्या के बाद इस मौत को प्राकृतिक बता कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

भारतJul 07, 2025 / 10:27 am

Devika Chatraj

Maharashtra Crime (प्रतीकात्मक फोटो)

Extramarital Affair: एक बार फिर प्यार का खुमार एक पति की जान का दुश्मन बन गया। महाराष्ट्र के नागपुर में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। यहां दिशा रामटेक नाम की महिला ने अपने प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर अपने बीमार पति चंद्रसेन की हत्या कर दी। इस दिल दहलाने वाली घटना ने न केवल रिश्तों की पवित्रता पर सवाल उठाए हैं, बल्कि समाज में अवैध संबंधों के खतरनाक परिणामों को भी उजागर किया है।

संबंधित खबरें

क्या है पूरा मामला?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिशा और चंद्रसेन की शादी को कई साल हो चुके थे, लेकिन चंद्रसेन की लंबी बीमारी के कारण दिशा का ध्यान अपने पति से हटकर प्रेमी आसिफ की ओर चला गया। दोनों के बीच प्रेम संबंध इतने गहरे हो गए कि दिशा ने अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। शुरुआत में दिशा ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और चंद्रसेन की मौत को प्राकृतिक बताया, लेकिन पुलिस की गहन जांच और सख्ती के बाद उसने सच उगल दिया।

कैसे दिया साजिश को अंजाम?

पुलिस के मुताबिक, दिशा और आसिफ ने मिलकर चंद्रसेन की हत्या की योजना बनाई। चंद्रसेन की बीमारी का फायदा उठाते हुए दिशा ने पहले उन्हें जहर दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। हत्या को छुपाने के लिए दिशा ने पुलिस को भ्रामक जानकारी दी, लेकिन सबूतों और गवाहों के बयानों ने उसकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों, दिशा और आसिफ, को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

नागपुर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच से यह साफ हो गया कि चंद्रसेन की मौत जहर के कारण हुई थी। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस साजिश में कोई और शामिल था या नहीं। साथ ही, आसिफ और दिशा के रिश्ते की गहराई और हत्या के पीछे की सटीक वजहों का पता लगाने के लिए उनके कॉल रिकॉर्ड्स और मैसेज की भी जांच की जा रही है।

Hindi News / National News / एक बार फिर चढ़ा प्यार का खुमार, आसिफ की आशिकी में पत्नी ने दिया खौफनाक साजिश को अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो