स्ट्राइक रेट ने टाली मुख्यमंत्री की कुर्सी पर लड़ाई
भाजपा ने 89 प्रतिशत की स्ट्राइक रेट के साथ 148 में से 133 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया तो एकनाथ शिंदे नेतृत्व शिवसेना ने 81 में से 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 59 में 41 सीट जीतने में सफल रही। भाजपा रणनीतिकारों ने शुरू से कम से कम 100 सीट जीतने की कोशिश थी ताकि मुख्यमंत्री पद पर गठबंधन में किसी तरह की दबाव की राजनीति न झेलनी पड़े। नतीजों में भाजपा को उम्मीदों से भी ज्यादा सफलता मिली है। चूंकि शिंदे और अजित पवार आज जिस मजबूत स्थिति में पहुंचे हैं, उसके पीछे भाजपा का ही सपोर्ट है, ऐसे में दोनों सहयोगी दल किसी तरह की टकराव की जगह भाजपा के बनाए रोडमैप पर ही चलेंगे, ऐसा जानकारों का कहना है। वानखेड़े स्टेडियम में शपथ
सूत्रों का कहना है कि 25 नवंबर तक नई महायुति सरकार की शपथ हो सकती है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर तक ही है। ऐसे में इसके पहले शपथ ग्रहण होने की संभावना है। वानखेड़े स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हो सकता है।