scriptपंचकल्याणक महोत्सव: चित्तौड़गढ़ में गुलाब कोठारी को अंकलीकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित | Gulab Kothari awarded Anklekar International Award in Chittorgarh | Patrika News
चित्तौड़गढ़

पंचकल्याणक महोत्सव: चित्तौड़गढ़ में गुलाब कोठारी को अंकलीकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित

Chittorgarh Panchakalyanak Mahotsav: सम्मान में मिले नकद पुरस्कार को राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए आयोजन समिति को भेंट कर दिया।

चित्तौड़गढ़Nov 24, 2024 / 09:36 am

Anil Prajapat

Chittorgarh Panchakalyanak Mahotsav
चित्तौड़गढ़। शौर्य और भक्ति की नगरी चित्तौड़गढ़ में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव में शनिवार को राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी को तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मतिसागर पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अंकलीकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार-2024 के अंर्तगत अंकलीकर परम्परा के चतुर्थ पट्टाचार्य संत सुनीलसागर के सान्निध्य में यह पुरस्कार दिया गया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कोठारी को स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन पत्र सौंपा। साथ ही सम्मान में मिले नकद पुरस्कार को कोठारी ने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए आयोजन समिति को भेंट कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां कुलदेवी का रूप होती है। जीवन को व्यर्थ करना या उसका उपयोग करना इंसान पर निर्भर है।
इससे पूर्व संत सुनीलसागर ने विद्यार्थियों में पढ़ाई को लेकर बढ़ते अवसाद को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि हार तब होती जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है। समारोह को अखिल भारतीय दिगम्बर महासभा के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने भी सम्बोधित किया।

Hindi News / Chittorgarh / पंचकल्याणक महोत्सव: चित्तौड़गढ़ में गुलाब कोठारी को अंकलीकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो