scriptइस होटल में हुआ अश्लील फैशन शो, CM बोले- वो मेरे रिश्तेदार का है | Obscene fashion show happened in this hotel, CM said- it belongs to my relative | Patrika News
राष्ट्रीय

इस होटल में हुआ अश्लील फैशन शो, CM बोले- वो मेरे रिश्तेदार का है

उमर अब्दुल्ला ने इस रिश्ते को स्वीकार किया और कहा, “हां, यह होटल मेरे रिश्तेदार का है; मैंने कभी इससे इनकार नहीं किया।

श्रीनगरMar 13, 2025 / 09:31 am

Anish Shekhar

गुलमर्ग की खूबसूरत वादियों में उस समय हंगामा मच गया, जब रमजान के पवित्र महीने में एक होटल में आयोजित एक फैशन शो ने पूरे जम्मू-कश्मीर को हिलाकर रख दिया। 9 मार्च, 2025 को हुए इस आयोजन को धार्मिक और राजनीतिक हस्तियों ने “अश्लील” और “निंदनीय” करार दिया, जिसके बाद यह विवादों के केंद्र में आ गया। इस फैशन शो की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे लोगों में गुस्सा और आश्चर्य फैल गया। यह आयोजन कश्मीर की गहरी सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं के खिलाफ माना गया।

CM ने किया रिश्ते को स्वीकार

विवाद उस समय और गहरा गया जब पता चला कि जिस होटल में यह शो हुआ, वह जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के रिश्तेदार का है। बुधवार, 12 मार्च, 2025 को गुलमर्ग में पत्रकारों से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने इस रिश्ते को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, “हां, यह होटल मेरे रिश्तेदार का है; मैंने कभी इससे इनकार नहीं किया। मेरे रिश्तेदार के पास यहां दो होटल हैं—द नेडौस और हाईलैंड पार्क।” हालांकि, उन्होंने सरकार को इससे अलग रखते हुए कहा कि ऐसे निजी आयोजन उनके प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में नहीं आते। “ये चीजें निर्वाचित सरकार के नियंत्रण में नहीं होतीं। इस आयोजन का आधार हमारे साथ साझा नहीं किया गया। सिद्धांत रूप से, हम कभी भी ऐसे फैसलों के पक्ष में नहीं रहे हैं,” उन्होंने स्पष्ट किया।

नहीं होना चाहिए था ऐसा फैशन शो

इससे पहले सोमवार, 10 मार्च को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मुख्यमंत्री ने इस शो की निंदा की थी। उन्होंने कहा, “एक निजी पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें फैशन शो हुआ। जो मैंने देखा, वह साल के किसी भी समय नहीं होना चाहिए था, रमजान के महीने की तो बात ही छोड़ दें।” यह बयान उस जनभावना को प्रतिबिंबित करता है, जो इस घटना को सांस्कृतिक सम्मान और धार्मिक पवित्रता पर हमला मानती है।
विवाद यहीं नहीं थमा। कश्मीर के शीर्ष मौलवी मिर्वाइज उमर फारूक ने भी इसकी कड़ी आलोचना की और सरकार से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने X पर लिखा, “निंदनीय! कि रमजान के पवित्र महीने में #गुलमर्ग में एक अश्लील फैशन शो आयोजित किया गया… कश्मीर, जो अपनी सूफी और संत संस्कृति व गहरी धार्मिक भावनाओं के लिए जाना जाता है, वहां इसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है? जिम्मेदार लोगों को तुरंत जवाबदेह ठहराया जाए। पर्यटन के नाम पर ऐसी अश्लीलता #कश्मीर में बर्दाश्त नहीं की जाएगी!” उनका यह बयान स्थानीय लोगों के गुस्से और निराशा को दर्शाता है।
दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के विपक्षी नेता और बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने उमर अब्दुल्ला पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, “उमर अब्दुल्ला विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगह झूठ बोलते हैं। यह कैसे संभव है कि आपके रिश्तेदार के होटल में इतना बड़ा आयोजन हो रहा हो और आपको पता न हो? मुझे लगता है कि यह कार्यक्रम आपने ही आयोजित किया होगा।” शर्मा के इस बयान ने उमर की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए और राजनीतिक तनाव को बढ़ा दिया।
इस बीच, उमर अब्दुल्ला ने कार्रवाई को लेकर सतर्क रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “अगर कानून का कोई उल्लंघन हुआ है, तो कार्रवाई की जाएगी।” लेकिन विधानसभा में दिए अपने बयान से आगे कुछ न कहने की उनकी बात—”मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा”—ने कई लोगों को सरकार के इरादों पर संदेह में डाल दिया।
गुलमर्ग का यह फैशन शो विवाद कश्मीर में आधुनिकता, परंपरा और शासन के बीच तनाव को उजागर कर गया है। जो शुरू में एक निजी आयोजन था, वह अब सांस्कृतिक संवेदनशीलता, धार्मिक सम्मान और राजनीतिक जवाबदेही पर बहस का मुद्दा बन गया है। कश्मीर की जनता अब न्याय और आश्वासन की उम्मीद में सरकार की ओर टकटकी लगाए हुए है।

Hindi News / National News / इस होटल में हुआ अश्लील फैशन शो, CM बोले- वो मेरे रिश्तेदार का है

ट्रेंडिंग वीडियो