‘हमें उचित जवाब देने की जरूरत है’
हमले के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बीजेपी नेता निर्मल सिंह ने कहा है कि बस कुछ समय का इंतजार करें, इसका करारा जवाब दिया जाएगा। वहीं, सेवानिवृत्त जनरल सैयद अता हसनैन ने आतंकियों को माकूल जवाब देने की बात कही है।
‘पर्यटन नहीं, भविष्य पर हमला’
सोशल मीडिया पर भी हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक उपयोगकर्ता युसरा इकबाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, पहलगाम में एक पर्यटक पर चलाई गई हर गोली कश्मीर की अर्थव्यवस्था, छवि और भविष्य पर चलाई गई गोली है। उन्होंने आतंकियों को मानवता और कश्मीर दोनों का दुश्मन बताया।
पहलगाम आतंकी हमले से स्थानीय लोग भी दुखी, विरोध में निकाला कैंडल मार्च
भारतीय सेना की चिनार कोर ने ट्वीट किया, 22 अप्रैल 2025 को, हिंसा की एक कायरतापूर्ण और दिल दहला देने वाली घटना में, आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों और स्थानीय लोगों पर गोलीबारी की। घटना के तुरंत बाद, संयुक्त बल स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। चिकित्सा दल को तुरंत तैनात किया गया और हताहतों को निकालने का काम शुरू किया गया। इस मूर्खतापूर्ण हिंसा और स्थानीय भावनाओं को आहत करने के जवाब में, स्थानीय लोगों द्वारा सोपोर, गंदेरबल, हंदवाड़ा, बांदीपोरा और कश्मीर के अन्य हिस्सों में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बैसरन, पहलगाम, अनंतनाग के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया है। तलाशी अभियान अभी जारी है, जिसमें हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाने पर पूरा ध्यान केंद्रित किया गया है।
विपक्ष का हमला, सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की। राहुल गांधी ने हमले को कायराना और दिल दहला देने वाला करार देते हुए कहा कि सरकार को अब जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों की जगह जवाबदेही लेनी चाहिए। नृशंस और कायरतापूर्ण हमला : राजनाथ सिंह
सभी दलों ने दिखाया एकजुटता का संदेश
महबूबा मुफ्ती, प्रमोद तिवारी, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, एकनाथ शिंदे, लालू यादव जैसे तमाम नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की है। लालू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को त्वरित कार्रवाई कर सख्त संदेश देना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी भारतीय इस तरह की बर्बरता का शिकार न हो।
पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब दिया जाए: अर्जुन सिंह राजू
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अर्जुन सिंह राजू ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब हमारी अर्थव्यवस्था का आधार ही पर्यटन है, तो इस पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। गुजरात सरकार ने पर्यटकों को लेकर बढ़ाई सतर्कता
हमले में गुजरात के पर्यटकों के भी घायल होने की खबरें आई हैं। इस पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के समन्वय से लगातार जानकारी जुटा रही है और हर संभव मदद पीड़ितों को दी जा रही है।