Operation Sindoor: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर भारत का रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से जुड़ा कोई भी मुद्दा केवल भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय तरीके से सुलझाया जाएगा। इसमें तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं होगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अवैध रूप से कब्जा किए गए PoK को खाली करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत की यह नीति लंबे समय से रही है और इसमें कोई बदलाव भी नहीं हुआ है।
#WATCH | MEA spokesperson Randhir Jaiswal says, "We (India) welcome the direct talks that have been announced between Russia and Ukraine. Talks present an opportunity for both parties to address their concerns through dialogue and diplomacy. India has consistently advocated the… pic.twitter.com/k5OryjRmVx
प्रदेश प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सीसीएस के फैसले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया गया है। मैं आपको थोड़ा पीछे ले जाना चाहूंगा। सिंधु जल संधि सद्भावना और मित्रता की भावना से संपन्न हुई थी, जैसा कि संधि की प्रस्तावना में निर्दिष्ट है। हालांकि, पाकिस्तान ने कई दशकों से सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देकर इन सिद्धांतों को स्थगित रखा है।
#WATCH | Delhi: On UNSCR 1267 Sanctions Committee, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "Over the last two years or so, we have been sharing information with the United Nations Security Council and the monitoring team of the Sanctions Committee as to why the terrorist The… pic.twitter.com/LhaRpehQKz
उन्होंने कहा कि अब CCS के फैसले के अनुसार, भारत संधि को तब तक स्थगित रखेगा, जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से त्याग नहीं देता।
#WATCH | Delhi: On a question of India and Pakistan 'hyphenation', MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "…We believe that it is quite the reverse. There is widespread understanding in the world that Indian tourists were the victims of terrorism at Pahalgam and that the… pic.twitter.com/uQnaN51SNz
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पक्ष की ओर से आए बयान को हमने देखा है। जिस देश ने औद्योगिक स्तर पर आतंकवाद को बढ़ावा दिया है, उसका यह सोचना कि वह इसके परिणामों से बच सकता है, खुद को मूर्ख बनाना है। पाकिस्तान जितनी जल्दी इसे समझ लेगा, उतना ही बेहतर होगा।
व्यापार का नहीं उठा मुद्दा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्यापार पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से लेकर 10 मई को गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करने पर सहमति बनने तक, भारतीय और अमेरिकी नेताओं के बीच उभरते सैन्य हालात पर बातचीत हुई। इनमें से किसी भी चर्चा में व्यापार का मुद्दा नहीं उठा।