PM Modi Speech: ‘महाकुंभ की सफलता में कई लोगों का योगदान रहा’, लोकसभा में बोले पीएम मोदी
PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा लोग अहम त्यागकर मैं नहीं हम की भावना से प्रयागराज में जुटे। जब अलग-अलग भाषा, बोली बोलने वाले लोग संगम तट पर हर-हर गंगे का उद्घोष करते हैं तो ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की झलक दिखती है।
PM Modi Speech: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद के बजट दौरान लोकसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर लोगों का आभार जताया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं प्रयागराज में महाकुंभ की सफलता में योगदान देने वाले देश के करोड़ों लोगों को नमन करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले से ‘सबका साथ सबका विकास’ के महत्व पर जोर दिया। महाकुंभ के रूप में पूरी दुनिया ने भारत की भव्यता देखी। हमने महाकुंभ में एक राष्ट्रीय जागृति देखी, जो नई उपलब्धियों की प्रेरणा देगी। इससे हमारी ताकत पर संदेह करने वालों को भी करारा जवाब मिला।
महाकुंभ में देशभर से आए लोग
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा यह दर्शाता है कि आज हमारी परंपराओं, संस्कृति और मूल्यों का जश्न मनाने की भावना कितनी मजबूत हो गई है। महाकुंभ से कई तरह के अमृत निकले हैं…एकता का अमृत। महाकुंभ एक ऐसा आयोजन था, जिसमें देश के हर क्षेत्र, हर कोने से लोग एक साथ आए।
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi says, "… Last year, during the Pran Pratishtha of the Ram Temple, we saw how the country was preparing itself for the next 1000 years. This thought was strengthened even more during the Maha Kumbh… The country's collective… pic.twitter.com/MpQnewWO24
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हमने महसूस किया था कि कैसे देश अगले 1000 वर्षों के लिए तैयार हो रहा है। इसके ठीक एक साल बाद महाकुंभ के इस आयोजन ने हम सभी के इस विचार को और दृढ़ किया है। देश की यह सामूहिक चेतना देश का सामर्थ्य बताती है। इससे पहले पीएम मोदी ने लोकसभा में एक किस्सा सुनाया था ( यह वीडियो पुराना है)…
‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की दिखाती झलक
उन्होंने कहा कि लोग अहम त्यागकर मैं नहीं हम की भावना से प्रयागराज में जुटे। जब अलग-अलग भाषा, बोली बोलने वाले लोग संगम तट पर हर-हर गंगे का उद्घोष करते हैं तो ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की झलक दिखती है।
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi says, "I stand here to speak on Prayagraj's Maha Kumbh. I congratulate crores of countrymen because of whom the Maha Kumbh could be organised successfully. Many people contributed to the success of the Maha Kumbh… I thank the people… pic.twitter.com/YJIuMyZpJw
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि हमारी एकता की ताकत ऐसी है कि यह हमें विभाजित करने की हर कोशिश को विफल कर देती है। एकता की यह भावना भारतीयों के लिए एक बड़ा वरदान है। ऐसे समय में जब देश में विभाजन है, एकजुटता का यह प्रदर्शन हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
वहीं लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन के बाद विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से कहा कि सदन नियमों से चलता है।
Hindi News / National News / PM Modi Speech: ‘महाकुंभ की सफलता में कई लोगों का योगदान रहा’, लोकसभा में बोले पीएम मोदी