scriptPublic Holiday: दिल्ली में 12 फरवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, LG ने जारी किया नोटिफिकेशन | Public Holiday: Delhi will have a public holiday on February 12, LG issued a notification | Patrika News
राष्ट्रीय

Public Holiday: दिल्ली में 12 फरवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, LG ने जारी किया नोटिफिकेशन

delhi lg declared public holiday: दिल्ली में 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। आदेश के मुताबिक दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे।

भारतFeb 10, 2025 / 10:00 pm

Ashib Khan

delhi lg declared public holiday

delhi lg declared public holiday

Public Holiday: दिल्ली में 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर सार्वजनिक छुट्टी रहेगी। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। दरअसल, पहले ये रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे था। 12 फरवरी को दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों, स्वायत्त संस्थानों और सार्वजनिक उपक्रमों में अवकाश रहेगा। एलजी ने इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी कर दी है। 

आदेश में क्या कहा गया

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दिल्ली में 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। आदेश के मुताबिक दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी स्वतंत्र निकाय और सार्वजनिक उपक्रमों के ऑफिस भी बंद रहेंगे। 

धूमधाम से मनाई जाती है रविदास जयंती

बता दें कि हर साल गुरु रविदास जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग गुरु रविदास जयंती मनाते हैं। गुरु रविदास एक महान संत, कवि और समाज सुधारक थे। उनके विचार आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं। 

सियासी गलियारों में बना चर्चा का विषय

हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आए है। दिल्ली चुनाव 2025 में बीजेपी ने शानदर जीत दर्ज की है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुला है। ऐसे में एलजी का ये फैसला राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती थी, जबकि बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी।

Hindi News / National News / Public Holiday: दिल्ली में 12 फरवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, LG ने जारी किया नोटिफिकेशन

ट्रेंडिंग वीडियो