आदेश में क्या कहा गया
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दिल्ली में 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। आदेश के मुताबिक दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी स्वतंत्र निकाय और सार्वजनिक उपक्रमों के ऑफिस भी बंद रहेंगे।
धूमधाम से मनाई जाती है रविदास जयंती
बता दें कि हर साल गुरु रविदास जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग गुरु रविदास जयंती मनाते हैं। गुरु रविदास एक महान संत, कवि और समाज सुधारक थे। उनके विचार आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं।
सियासी गलियारों में बना चर्चा का विषय
हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आए है। दिल्ली चुनाव 2025 में बीजेपी ने शानदर जीत दर्ज की है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुला है। ऐसे में एलजी का ये फैसला राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती थी, जबकि बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी।