ISI ने रची साजिश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान की ISI ने पंजाब में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रची है और बीजेपी नेता पर हमले की योजना सीमा पार से बनाई गई थी। हैप्पी पासिया ने ली जिम्मेदारी
जालंधर में
बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के कुछ समय बाद ही बब्बर खालसा इंटरनेशल के आतंकवादी हैप्पी पासिया ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। दरअसल, पुलिस को संदेह है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों और आईएसआई के साथ मिलकर काम कर रहा है।
बीजेपी ने भगवंत मान सरकार पर साधा निशाना
बता दें कि बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर भाजपा ने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा। बीजेपी नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि दिल्ली वाले सरकार चला रहे हैं और सीएम भगवंत मान और डीजीपी कठपुतली बन चुके हैं।
AAP ने केजरीवाल पर हुए हमले की दिलाई याद
भाजपा नेता के घर पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला होता था तो बीजेपी कहती थी कि ये हिंसा गलत है, लेकिन वह आदमी बहुत नाराज था, इसलिए हमला किया। क्या है पूरा मामला
बता दें कि जालंधर में बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर देर रात करीब 1 बजे एक ग्रेनेड हमला हुआ। इस हमले में कालिया और उनके परिवार को कोई चोट नहीं आई, लेकिन घर के प्रवेश द्वार के पास एक साइड दरवाजा और वहां खड़ी एक कार व मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचा।