scriptमोमोज़ का लालच देकर 42 साल के शख्स ने किया 6 वर्षीय बच्ची का रेप | Rape with 6 year old girl after 42 year old man lures her for momos | Patrika News
राष्ट्रीय

मोमोज़ का लालच देकर 42 साल के शख्स ने किया 6 वर्षीय बच्ची का रेप

Rape In Bihar: बिहार में रेप का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक 42 साल के शख्स ने 6 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर उसके साथ रेप किया।

भारतMar 02, 2025 / 09:08 pm

Tanay Mishra

Rape case in Bihar

Rape case in Bihar

बिहार (Bihar) में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले में एक 42 साल के शख्स ने दरिंदगी की हद पार करते हुए छोटी सी बच्ची के साथ रेप (Rape) किया। यह घटना शुक्रवार की है और पीड़िता की उम्र सिर्फ 6 साल है। आरोपी की पहचान हो गई है और इसका नाम रामबिलन पटेल है, जो नगर थाना क्षेत्र के मुरलियाचक में रहता है। पटेल पीड़िता के घर के पास ही अंडे की दुकान चलता है।

मोमोज़ का लालच देकर दिया वारदात को अंजाम

पीड़िता की माँ ने बताया कि शुक्रवार की शाम को उसकी बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। महिला अपनी सास को खाना देने के लिए कुछ देर के लिए घर के अंदर गई। इसी दौरान पटेल ने बच्ची को मोमोज़ (Momos) खिलाने का लालच देकर बहला-फुसला लिया। फिर वह बच्ची को ज़बरदस्ती उठाकर सरेह स्थित खेत में ले गया और रेप की वारदात को अंजाम दिया। बच्ची के साथ दरिंदगी करके वह तुरंत वहाँ से फरार हो गया।

पीड़िता ने की माँ से शिकायत, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीड़िता ने घर आकर पटेल की इस घिनौनी हरकत के बारे में अपनी माँ से शिकायत की। इसके बाद आसपास के लोग जुट गए और पटेल भी वहाँ पहुंच गया। पटेल ने बच्ची को धमकी दी कि अगर उसने कुछ भी बोला तो उसे जान से मार देगा। इसके बाद वहाँ मौजूद लोगों ने इस बारे में पुलिस स्टेशन में फोन लगाया और पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


यह भी पढ़ें

USAID की फंडिंग रुकने के बाद भारत का पहला ट्रांसजेंडर क्लिनिक हुआ बंद, Elon Musk की प्रतिक्रिया आई सामने



बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया

पुलिस के कहने पर बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बच्ची के मेडिकल टेस्ट और उसके घरवालों के बयानों के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फिलहाल उसे जेल में डाल दिया गया है।

यह भी पढ़ें

स्कूल में जिसके साथ पढ़ता था शख्स उसकी ही माँ से कर ली शादी, बना अपनी ही क्लासमेट का ‘पिता’



Hindi News / National News / मोमोज़ का लालच देकर 42 साल के शख्स ने किया 6 वर्षीय बच्ची का रेप

ट्रेंडिंग वीडियो