scriptतीखी गर्मी से मिलेगी राहत! तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, ओले की भी चेतावनी, जानें 25 से 28 अप्रैल तक IMD का अलर्ट | relief from scorching heat rain with strong winds hailstorm warning too know IMD alert from 25 to 28 April | Patrika News
राष्ट्रीय

तीखी गर्मी से मिलेगी राहत! तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, ओले की भी चेतावनी, जानें 25 से 28 अप्रैल तक IMD का अलर्ट

IMD के अनुसार, 25 से 28 अप्रैल के दौरान पूर्वी भारत में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बिजली और तेज हवाएं चलेगी।

भारतApr 24, 2025 / 01:18 pm

Anish Shekhar

भारत में भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 25 से 28 अप्रैल 2025 तक देश के कई हिस्सों में बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम के बदलते मिजाज के पीछे कई मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं, जिनमें पूर्वी बिहार, पूर्वोत्तर असम, और दक्षिण तटीय तमिलनाडु में निचले क्षोभमंडल स्तर पर चक्रवाती हवाओं का प्रभाव शामिल है। इसके अलावा, एक पश्चिमी विक्षोभ 24 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा।
IMD के अनुसार, 25 से 28 अप्रैल के दौरान पूर्वी भारत में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बिजली और तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा, जो 60 किमी/घंटा तक पहुंच सकती हैं) होने की संभावना है। झारखंड में 27 अप्रैल को ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है, जबकि बिहार में 26 और 27 अप्रैल को आंधी-तूफान की आशंका है। वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 24 से 26 अप्रैल तक हल्की बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

इन राज्यों में भी मिलेगी गर्मी से राहत

दक्षिण भारत में भी राहत की उम्मीद है। कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल, तमिलनाडु, और पुडुचेरी में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा, जो 50 किमी/घंटा तक पहुंच सकती हैं) देखने को मिलेंगी। असम, मेघालय, और अरुणाचल प्रदेश में 23 से 27 अप्रैल तक भारी बारिश की संभावना है, जिसमें 23 और 24 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और 23 व 26 अप्रैल को असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें

भारत के कड़े रुख से पाकिस्तान में घबराहट, बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक

इन राज्यों में अभी और सताएगी गर्मी

हालांकि, गर्मी का कहर भी जारी रहेगा। दिल्ली में 25 और 26 अप्रैल को हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी, जहां अधिकतम तापमान 41-43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 25 अप्रैल को दिल्ली में मुख्य रूप से साफ आसमान रहेगा, हवा की गति 10-20 किमी/घंटा होगी, जो पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा से चलेगी। 26 अप्रैल को शाम के समय आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं, लेकिन हीटवेव का प्रभाव बना रहेगा।

हीटवेव का भी अलर्ट

इसके अलावा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, और झारखंड में 23 से 29 अप्रैल के बीच अलग-अलग स्थानों पर हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। बिहार, ओडिशा, और गंगीय पश्चिम बंगाल में 23 से 25 अप्रैल तक गर्म रातें भी परेशान करेंगी। तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, और गुजरात में 23 से 29 अप्रैल के बीच गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा।
IMD ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम की स्थिति के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी है। बारिश और ओलावृष्टि से जहां गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं तेज हवाओं और आंधी-तूफान से सावधानी बरतने की जरूरत है।

Hindi News / National News / तीखी गर्मी से मिलेगी राहत! तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, ओले की भी चेतावनी, जानें 25 से 28 अप्रैल तक IMD का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो