scriptWeather Update Today: कहीं लू तो कहीं आंधी-बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट | Weather Update Today: Heatwave in some parts and dust storm-rain in other parts of country, weather department issues alert | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update Today: कहीं लू तो कहीं आंधी-बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

Weather News: मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में लू की, तो कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भारतApr 22, 2025 / 04:38 pm

Tanay Mishra

Weather Update Today

Weather Update Today

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत, मध्य भारत समेत कई और हिस्सों में भीषण गर्मी की वजह से लोगों के हाल बेहाल हैं। इन राज्यों में हीटवेव (Heatwave) कहर बरपा रही है। गर्मी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है और भयंकर लू चल रही है, जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं। आईएमडी (IMD) के मुताबिक आने वाले 5-6 दिनों में भी देश के कई हिस्सों में गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे।

और चढ़ेगा पारा

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5-6 दिनों में भी देश के कई हिस्सों में पारा और बढ़ेगा। तापमान में 3 से 6 डिग्री तक इजाफे की संभावना जताई जा रही है। गर्मी के बढ़ने की वजह से देश के प्रभावित हिस्सों में लू की वजह से लोगों का बुरा हाल हो सकता है।

कुछ राज्यों में आंधी-बारिश

भारत के कई हिस्सों में जहाँ हीटवेव, लोगों की परेशानी की वजह बनी हुई है, तो पूर्वोत्तर भारत और उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर जारी है।बीते तीन दिनों में जम्मू कश्मीर में भयंकर बारिश हुई। रामबन जिले में पिछले तीन दिन में जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों की काफी परेशानी भी हुई। इसके अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश हुई है। पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी आंधी और बारिश से मौसम का मिज़ाज बदल गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दौरान आंधी भी चलने की संभावना है और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक तेज़ हवाओं का दौर भी जारी रह सकता है और साथ ही तेज़ बारिश भी हो सकती है।



Hindi News / National News / Weather Update Today: कहीं लू तो कहीं आंधी-बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो