scriptबार्डर के इलाके में जाने का मकसद…कहां-कहां और कितने दिन रुकी: थार और पहलगाम के राज उगलेगी YouTuber ज्योति | Where did she stay and for how many days Jyoti will reveal secrets of Thar and Pahalgam | Patrika News
राष्ट्रीय

बार्डर के इलाके में जाने का मकसद…कहां-कहां और कितने दिन रुकी: थार और पहलगाम के राज उगलेगी YouTuber ज्योति

केंद्रीय एजेंसियों ने ज्योति के बांग्लादेश की यात्रा की भी जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी दानिश के कहने से ज्योति बांग्लादेश गई थी। इस दौरान वह दानिश के संपर्क में थी।

भारतMay 25, 2025 / 07:53 am

Shaitan Prajapat

Jyoti Malhotra

राजस्थान के बॉर्डर इलाके में पहुंची ज्योति मल्होत्रा। (फोटो -@TravelwithJo)

YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति रानी मल्होत्रा अब राजस्थान के थार और पहलगाम की यात्रा के राज भी उगलेगी। राजस्थान की तीन सदस्यीय एसआइटी की टीम ज्योति से पूछताछ के लिए हिसार पहुंच गई है। उसने ज्योति से किए जाने वाले कुछ सवालों की लिस्ट स्थानीय पुलिस को सौंपी है। बताया जाता है कि ज्योति से थार के बार्डर के इलाके में जाने का मकसद, सीमा के वीडियो, कहां-कहां और कितने दिन रुकी जैसे सवाल पूछे जाएंगे।

ज्योति को लेकर जल्द पहलगाम भी जाएगी हिसार पुलिस

गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने सबसे पहले ज्योति की थार के गांव में रुकने और बॉर्डर के क्षेत्र का वीडियो बनाने की खबर प्रकाशित की थी। हिसार पुलिस की ओर से रिमांड के दौरान ज्योति से कड़ी पूछताछ की जा रही है। हिसार पुलिस ज्योति को लेकर जल्द पहलगाम भी जाएगी। जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम भी ज्योति से पूछताछ के लिए हिसार पहुंची हुई है। पंजाब और पश्चिम बंगाल पुलिस का एक दल भी ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के लिए हिसार आ सकता है। ज्योति ने इन सीमावर्ती राज्यों का दौरा किया था और उनके वीडियो भी अपलोड किए थे।

बांग्लादेश यात्रा की भी तहकीकात

केंद्रीय एजेंसियों ने ज्योति के बांग्लादेश की यात्रा की भी जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी दानिश के कहने से ज्योति बांग्लादेश गई थी। इस दौरान वह दानिश के संपर्क में थी। ज्योति ने ढाका विश्वविद्यालय के आसपास के वीडियो बनाए थे। इसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने शेख हसीना का तख्ता पलट करने में भूमिका निभाई थी। अब जांच एजेंसियां ज्योति से पता लगा रही है कि बांग्लादेश के तख्ता पलट में आइएसआइ की क्या भूमिका थी।
यह भी पढ़ें

गुजरात में फैला ISI का जाल? धरा गया एक और जासूस, सरकारी अस्पताल में करता था काम


कच्छ बॉर्डर से एक और जासूस गिरफ्तार

अहमदाबाद। गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने भारत-पाकिस्तान की कच्छ बॉर्डर से एक जासूस को गिरफ्तार किया है। उसका नाम सहदेव सिंह गोहिल है। आरोप है कि वह बीएसएफ और भारतीय वायुसेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में था। उसे सेना के बुनियादी ढांचे के फोटो भेजने के 40,000 रुपए दिए गए थे। उससे अहमदाबाद में पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / National News / बार्डर के इलाके में जाने का मकसद…कहां-कहां और कितने दिन रुकी: थार और पहलगाम के राज उगलेगी YouTuber ज्योति

ट्रेंडिंग वीडियो