Tiranga Yatra: देशभर में बीजेपी तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है। 13 मई से 23 मई तक बीजेपी तिरंगा यात्रा निकालेगी। इस तिरंगा यात्रा उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाना है। तरुण चुघ, संबित पात्रा, विनोद तावड़े और अन्य वरिष्ठ नेता अभियान के लिए समन्वय करेंगे। साथ ही बीजेपी नेता और मंत्री यात्राओं का नेतृत्व करेंगे।
बता दें कि इस अभियान के माध्यम से बीजेपी लोगों को यह बताएगी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने अपने नागरिकों को संकट से सुरक्षित निकाला और राष्ट्रीय स्वाभिमान को मजबूत किया।
आतंकवाद को मिट्टी में मिला दिया-बीजेपी
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बात की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन के जरिए आतंकवाद को मिट्टी में मिला दिया और पाकिस्तान को कमजोर करते हुए पूरी दुनिया में उसे अलग-थलग कर दिया।
सेना ने पीएम मोदी के वादे को किया पूरा
संबित पात्रा ने बताया कि यह पहली बार था जब किसी ने परमाणु संपन्न देश में ऐसा ऑपरेशन किया और 50 साल में जो असंभव था, उसे संभव किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान “घुसकर मारेंगे” का जिक्र करते हुए कहा कि सेना ने पीएम के वादे को पूरा किया। साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सिंधु जल समझौता निलंबित रहेगा और पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।
100 प्रतिशत सफल रहा ऑपरेशन सिंदूर
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 100 प्रतिशत सफल रहा। राफेल के साथ जितने भी पायलट थे वे सभी सुरक्षित लौटे। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान ने 9 आतंकी ठिकानों, ग्यारह एयरबेस, सौ से अधिक आतंकी, पचास से अधिक जवान और अपनी इज्जत गंवाई है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर पहलगाम हमले का बदला लिया। इस कार्रवाई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। वहीं पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने पूरी तरह से उसे नाकाम कर दिया। हालांकि बाद में दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है।