बंजारा समाज के चार युवक कर्नाटक से कंबल बेचकर अपने गांव वापस लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। दीवान पिता मानसिंह बंजारा उम्र 28 वर्ष, निर्मल पिता राजू बंजारा उम्र 19 वर्ष, विजय पिता कंवरलाल बंजारा उम्र 19 वर्ष, विक्रम पिता मदनलाल बंजारा उम्र 18 वर्ष की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: एमपी के अरबपति बिल्डर का हुआ बुरा हाल, धंस गईं आंखें- पिचक गए गाल, देखें सौरभ शर्मा की लेटेस्ट तस्वीर यह भी पढ़ें: एमपी में चौड़ी करेंगे सड़कें, जमींदोज होंगे मकान-दुकान, मुआवजा की उठी मांग
बंजारा समाज के कई युवक अक्टूबर में कंबल बेचने कर्नाटक में गए थे। 3 महीने बाद सोमवार को अपने गांव खड़ावदा लौट रहे थे। रास्ते में युवकों ने एक ट्रेलर से लिफ्ट मांगी जिसमें लोहे का भारी भरकम सामान भरा था। युवकों ने अपनी बाइक व अन्य सामान भी इसमें चढ़ा दिया और घर की ओर रवाना हुए।
देर रात ट्राले में लगे बेल्ट टूट जाने से भारी भरकम सामान युवकों के ऊपर जा गिरा। चारों युवक इसके नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उनका एक साथी अनिल पिता पप्पू ड्राइवर के पास बैठा था जोकि हादसे में सुरक्षित बच गया।
यह भी पढ़ें: एमपी में बड़ा फैसला, 1 अप्रेल से लागू होगी शराबबंदी, दुकानों पर हमेशा के लिए लग जाएगा ताला यह भी पढ़ें: एमपी में आबकारी नीति में बड़ा बदलाव, सस्ती होगी शराब, नई वेरायटी लांच करेगी सरकार
पुलिस ने बताया कि हादसा महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर और तुंकि के बीच जंगल में हुआ। दुर्घटना के समय चारों युवक ट्राले में गहरी नींद में सोए हुए थे जिससे वे संभल नहीं सके।