scriptरेलवे की बड़ी सौगात; एमपी होकर दिल्ली-कोटा नई ट्रेन सेवा शुरू, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव | Big gift from railways Delhi Kota New train service starts via MP on 14 April | Patrika News
नई दिल्ली

रेलवे की बड़ी सौगात; एमपी होकर दिल्ली-कोटा नई ट्रेन सेवा शुरू, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Delhi Kota New Train: दिल्ली से कोटा जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने दिल्ली से काेटा के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू की है। इस ट्रेन से मध्य प्रदेश के यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

नई दिल्लीApr 14, 2025 / 11:10 am

Vishnu Bajpai

Delhi Kota New Train: रेलवे की बड़ी सौगात; एमपी होकर दिल्ली-कोटा नई ट्रेन सेवा शुरू, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

रेलवे की बड़ी सौगात; एमपी होकर दिल्ली-कोटा नई ट्रेन सेवा शुरू, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव (प्रतीकात्मक फोटो)

Delhi Kota New Train: दिल्ली और राजस्थान के बीच सफर करने वालों के लिए बड़ी सौगात है। कोटा से दिल्ली के बीच एक नई स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू हो गई है, जो न सिर्फ राजस्थान, बल्कि मध्य प्रदेश के कई शहरों से गुजरते हुए राजधानी दिल्ली तक यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव कराएगी। इस ट्रेन को रविवार रात कोटा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शुभारंभ के इस खास मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला स्वयं मौजूद रहे और उन्होंने अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर इस सेवा की शुरुआत की। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसे रेलवे का क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि नई ट्रेन शुरू होने से दिल्ली, राजस्‍थान और मध्य प्रदेश के यात्रियों को बड़ा फायदा होगा।

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अंबेडकर नगर से किया रवाना

कार्यक्रम में तकनीकी माध्यम से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को रवाना करते हुए इस नई सुविधा की सराहना की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सोमवार से यह ट्रेन दिल्ली, कोटा और अंबेडकर नगर के बीच नियमित रूप से संचालित होगी, जिससे हजारों यात्रियों को सुविधा और समय की बचत का लाभ मिलेगा।रेलवे नहीं, अब राष्ट्र निर्माण का इंजन है।
यह भी पढ़ें

एनसीआर में बिछेगा 68 किमी लंबा रेल ट्रैक, दो बड़े रेलमार्गों से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट, 2350 करोड़ खर्च होंगे

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते दस वर्षों में भारतीय रेलवे ने अभूतपूर्व परिवर्तन देखा है। रेलवे अब केवल एक यातायात साधन नहीं रहा, बल्कि यह भारत के सामाजिक और आर्थिक विकास का सशक्त इंजन बन गया है। वंदे भारत और नमो भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों ने न केवल देश की गति बढ़ाई है, बल्कि आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का प्रतीक बन गई हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बताया रेलवे का क्रांतिकारी कदम

बिरला ने कहा कि यह नई रेल सेवा सिर्फ एक और ट्रेन की शुरुआत नहीं है, बल्कि यह विकास, संपर्क और सामाजिक समावेशन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। यह सेवा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली तक सीधा रेल संपर्क उपलब्ध कराएगी, जिससे उनके विचारों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना संभव हो सकेगा।
इस नई ट्रेन सेवा के शुरू होने से कोटा, इंदौर, उज्जैन और दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों के बीच संपर्क सुलभ होगा। यह न केवल व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में अवसरों का विस्तार करेगा, बल्कि तीर्थ यात्रा और रोजगार के नए रास्ते भी खोलेगा। विशेष रूप से 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ कुंभ के दौरान यह रेल सेवा हाड़ौती अंचल के श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।
यह भी पढ़ें

एनसीआर में एक और नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी, 50 मिनट में तय होगी 131 किलोमीटर की दूरी

इन स्टेशनों पर होगा नई ट्रेन का स्टापेज

इस रेल सेवा में दो ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेन संख्या 20155 प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर (इंदौर) से रवाना होकर रात 9:25 बजे कोटा और अगली सुबह 4:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 20156 रात 11:25 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान कर सुबह 5:30 बजे कोटा और दोपहर 12:50 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन जिन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी उनमें कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, नागदा, उज्जैन, देवास, इंदौर, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा और हजरत निजामुद्दीन शामिल हैं।

Hindi News / New Delhi / रेलवे की बड़ी सौगात; एमपी होकर दिल्ली-कोटा नई ट्रेन सेवा शुरू, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो