scriptBulldozer Action: एनसीआर में अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर, 100 से ज्यादा फॉर्म हाउसों को नोटिस जारी | Bulldozer Action Forest department issued notice remove 100 illegal farm houses in Gurugram Aravali Area | Patrika News
नई दिल्ली

Bulldozer Action: एनसीआर में अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर, 100 से ज्यादा फॉर्म हाउसों को नोटिस जारी

Bulldozer Action: एनसीआर के फरीदाबाद जिले में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद अब गुरुग्राम में भी 100 से ज्यादा अवैध फॉर्म हाउसों को नोटिस दिया गया है। इसमें कहा गया है कि एक सप्ताह में स्वयं अतिक्रमण तोड़ दें, अन्यथा प्रशासन बुलडोजर चलवाएगा।

नई दिल्लीJul 03, 2025 / 10:34 am

Vishnu Bajpai

Bulldozer Action: एनसीआर में अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर, 100 से ज्यादा फॉर्म हाउसों को नोटिस जारी

वन विभाग ने अरावली क्षेत्र में 100 से फॉर्म हाउस मालिकों को नोटिस जारी किया है।

Bulldozer Action: फरीदाबाद में अतिक्रमण विरोधी मुहिम के बाद अब गुरुग्राम की अरावली पहाड़ियों में अवैध फार्म हाउसों पर भी प्रशासन की नजरें टेढ़ी हो गई हैं। वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी करते हुए अरावली वन क्षेत्र में बने सौ से अधिक अवैध फार्म हाउस के मालिकों को नोटिस जारी कर दिए हैं। इन सभी पर जंगल की जमीन पर गैरकानूनी कब्जा जमाने का आरोप है। विभाग का कहना है कि यदि इन फार्म हाउस मालिकों ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो एक सप्ताह बाद मशीनों के जरिए तोड़फोड़ की जाएगी।
इस कार्रवाई के तहत न केवल फार्म हाउसों पर एक्‍शन लिया जाएगा, बल्कि अरावली के साथ सटे जिन गांवों में लोगों ने वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया है, उन्हें भी हटाया जाएगा। वन विभाग ने ऐसे सभी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सात दिनों के अंदर वन विभाग की जमीन से खुद निर्माण हटा लें, अन्यथा विभाग की तरफ से कठोर कदम उठाए जाएंगे।

20 से ज्यादा फॉर्म हाउसों पर चला बुलडोजर

दरअसल, अरावली क्षेत्र में अवैध फार्म हाउस बनाने का सिलसिला नया नहीं है। इससे पहले लगभग पांच साल पहले भी पूर्व नगर निगम और वन विभाग ने संयुक्त अभियान में 20 से अधिक फार्म हाउसों को ध्वस्त किया था। लेकिन उसके बाद विभाग की कार्रवाई ठप हो गई, जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो गए। हाल के दिनों में फरीदाबाद अरावली क्षेत्र में अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्‍शन शुरू हुआ। इसके बाद गुरुग्राम में भी अवैध कब्जे के मामलों की निगरानी शुरू की गई है। इसी के तहत अब वन विभाग ने 100 से ज्यादा फॉर्म हाउस मालिकों को नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली में 62 लाख ‘कबाड़’ गाड़ियों पर सियासी भूचाल, सीएम रेखा के आदेश को AAP ने बताया तुगलकी फरमान

पर्यावरण पर पड़ रहा नकारात्मक असर

अरावली जैसे पारिस्थितिकी दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में अवैध निर्माणों से पर्यावरण को गहरा नुकसान हो रहा है। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि ये फार्म हाउस न केवल जंगल की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं, बल्कि भूजल स्तर को भी प्रभावित कर रहे हैं। अवैध बोरवेल के माध्यम से भूमिगत जल का अत्यधिक दोहन किया जा रहा है। जिससे जलस्तर तेजी से गिर रहा है। साथ ही कचरा और गंदा पानी जंगल में छोड़ने से जैव विविधता और वन्यजीवों के आवास को भी खतरा उत्पन्न हो रहा है।

गुरुग्राम के जिला वन अधिकारी (DFO Gurugram) ने क्या कहा?

गुरुग्राम के जिला वन अधिकारी राजकुमार यादव ने स्पष्ट किया है कि विभाग अब किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं करेगा। जिला वन अधिकारी (DFO) राजकुमार यादव का कहना है कि वन विभाग ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए तैयारी पूरी कर ली है, क्योंकि अवैध कब्जों से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है।
यह भी पढ़ें

एनसीआर के इस जिले में 8000 मकानों को खाली करने का नोटिस, विरोध में उतरे लोग

भविष्य में भी इस संवेदनशील क्षेत्र को संरक्षित रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा “अरावली क्षेत्र में बने अवैध फार्म हाउसों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस भेज दिए गए हैं। हम जल्द ही तोड़फोड़ अभियान की शुरुआत करेंगे। वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने वालों को भी हटाया जाएगा।”

Hindi News / New Delhi / Bulldozer Action: एनसीआर में अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर, 100 से ज्यादा फॉर्म हाउसों को नोटिस जारी

ट्रेंडिंग वीडियो