scriptयोगी जी मदद करो; दिल्ली के लोगों ने घरों के बाहर फिर लगाए पलायन के पोस्टर, सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- जनता… | Delhi Crime; Yogi Adityanath model needs Seelampur After murder people put up posters migration outside homes CM Rekha Gupta | Patrika News
नई दिल्ली

योगी जी मदद करो; दिल्ली के लोगों ने घरों के बाहर फिर लगाए पलायन के पोस्टर, सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- जनता…

Delhi Crime: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में लोगों ने अपने घरों पर ‘मकान बिकाऊ है’, ‘योगी मॉडल की जरूरत है सीलमपुर को’ और ‘योगी जी मदद करो’ जैसे नारे लिखे पोस्टर चिपकाए हैं।

नई दिल्लीApr 18, 2025 / 03:10 pm

Vishnu Bajpai

Delhi Crime: योगी जी मदद करो; दिल्ली के लोगों ने घरों के बाहर फिर लगाए पलायन के पोस्टर, सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- जनता...

Delhi Crime: योगी जी मदद करो; दिल्ली के लोगों ने घरों के बाहर फिर लगाए पलायन के पोस्टर, सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- जनता…

Delhi Crime: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक नाबालिग की हत्या के बाद दहशत फैल गई। इसके बाद लोगों ने अपने घरों के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ लिखे पोस्टर लगा दिए। इतना ही नहीं, दहशत का आलम ये है कि लोगों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है। इसके साथ ही घरों के बाहर ‘योगी मॉडल की जरूरत है सीलमपुर को’ और ‘योगी जी मदद करो’ जैसे नारे लिखे पोस्टर चिपकाए हैं। इससे पहले मार्च के शुरुआत में उत्तर पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी में भी लोगों ने ‘घर बिकाऊ है’ के पोस्टर लगाए थे। यहां एक मस्जिद के विस्तार के चलते दो समुदायों में तनाव फैला था।
दरअसल, गुरुवार की शाम कुछ अराजक तत्वों ने दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक 17 साल के किशोर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कुणाल के रूप में हुई है। सरेराह नाबालिग पर हमला होते देख लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने पुलिस की मदद से किशोर को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश मानकर मामले की जांच में जुटी है। वहीं सरेआम चाकू से गोदकर की गई किशोर की हत्या के बाद इलाके में दहशत फैल गई।

हत्या के बाद भड़का आक्रोश, रोड जाम

घटना के तुरंत बाद स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। मृतक कुणाल के परिजन और इलाके के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी। उन्होंने न्याय की मांग की और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए। लोगों ने आरोप लगाया कि अपराधियों में कोई डर नहीं बचा है और कानून व्यवस्था की हालत चिंताजनक है। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और सीलमपुर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हत्यारों की तलाश के लिए विशेष जांच टीमें गठित कर दी गई हैं। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

क्या लेक्चर देंगे ये बताएं…अमेरिका यात्रा के लिए हिन्दी प्रोफेसर की छुट्टियों पर DU की टिप्पणी

वहीं दूसरी ओर, इस घटना ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस नृशंस हत्याकांड के बाद इलाके में डर का आलम यह है कि कई हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’, ‘योगी मॉडल की जरूरत है सीलमपुर को’, ‘योगी जी मदद करो’ और ‘रेखा गुप्ता जी मदद करो’ जैसे नारे लिखे पोस्टर लगा दिए हैं। स्‍थानीय लोगों की मांग है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘कठोर कानून-व्यवस्था मॉडल’ को दिल्ली में भी लागू किया जाए। ताकि अपराधियों में भय पैदा हो और आम नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें।

दिल्ली में दूसरी बार पलायन का मन बना रहे लोग

हत्याकांड के बाद क्षेत्र में रह रहे कई हिंदू परिवारों के मन में इतनी दहशत घर कर गई है कि उनके पलायन की आशंका जताई जा रही है। लगातार सामाजिक तनाव और असुरक्षा की भावना के चलते लोगों का अपने घर छोड़ने की बात सामने आ रही है। इससे पहले मार्च के शुरुआत में उत्तर पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी में भी लोगों ने ‘घर बिकाऊ है’ के पोस्टर लगाए थे। यहां एक मस्जिद के विस्तार के चलते तनाव फैल गया था। हालांकि एमसीडी ने बाद में मस्जिद विस्तार पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही भाजपा विधायक ने लोगों को सुरक्षा का आश्वासन देकर मकानों से पोस्टर हटवाए थे।

सीएम रेखा गुप्ता ने सुनीं लोगों की समस्याएं

दूसरी ओर दिल्ली में शुक्रवार को सीएम रेखा गुप्ता ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। सीएम रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा “जनता हमारे लोकतंत्र की वास्तविक मालिक है और जनसेवा जनप्रतिनिधियों का सर्वोच्च कर्तव्य। आज प्रातःकाल जनसुनवाई के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मेरे लिए जनता ही जनार्धन है तथा जनसेवा ही जीवन का परम उद्देश्य। यदि हमारे प्रयासों से नागरिकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन एवं प्रसन्नता का संचार हो सके, तो इसे मैं अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानती हूं।”

Hindi News / New Delhi / योगी जी मदद करो; दिल्ली के लोगों ने घरों के बाहर फिर लगाए पलायन के पोस्टर, सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- जनता…

ट्रेंडिंग वीडियो