scriptदिल्ली में मतदान के बीच अन्ना हजारे का केजरीवाल पर बड़ा हमला, बोले- शुद्ध आचार-विचार और त्याग करने वाले को वोट दें | Delhi Election 2025 Anna hazare target Arvind Kejriwal appeal this to voters | Patrika News
नई दिल्ली

दिल्ली में मतदान के बीच अन्ना हजारे का केजरीवाल पर बड़ा हमला, बोले- शुद्ध आचार-विचार और त्याग करने वाले को वोट दें

Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इस पर अन्ना हजारे ने मतदाताओं से अपील की है वह उम्मीदवार का चरित्र, उसका आचार-विचार देखकर ही वोट करें।

नई दिल्लीFeb 05, 2025 / 12:27 pm

Dinesh Dubey

Anna Hazare on Arvind Kejriwal : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली में मतदान के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दिल्ली के वोटरों से नैतिकता और त्याग करने वाले उम्मीदवारों को को वोट देने की अपील की है। वरिष्ठ समाजसेवी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को स्वार्थी कहा है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज (5 फरवरी) मतदान हो रहा है। दिल्ली चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं और 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। दिल्ली में 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह से ही मतदाओं की लंबी कतारे देखी जा रही हैं।

‘अरविंद केजरीवाल स्वार्थी है… पहले ऐसा नहीं था’

दिल्ली में मतदान चल रहा है, इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पहले अच्छे इंसान थे और मेरे साथ थे, लेकिन जिस दिन वह सियासी पार्टी के लिए स्वार्थी हो गया, मैंने उससे दूरी बना ली। उन्होंने मतदाताओं से शुद्ध आचार-विचार, नैतिक सोच और जीवन में त्याग करने वाले उम्मीदवार को वोट देने की अपील भी की है।
यह भी पढ़ें

उत्तराखंड, गुजरात की तरह महाराष्ट्र में भी लागू होगा UCC? डिप्टी सीएम ने दिया जवाब

अन्ना हजारे ने कहा कि शुरुआत में जब अरविंद केजरीवाल मेरे साथ थे तो उनकी नियत साफ थी। फिर मैंने सोचा, ये तो अच्छा कार्यकर्ता है। इसलिए मैंने उसे अपने साथ रखा। लेकिन जब उसने पार्टी बनाई तो मैंने उसका साथ छोड़ दिया। मुझे समझ गया कि वह स्वार्थी है। पहले तो मुझे वह सही इंसान लगा था, उसकी सोच अच्छी थी। तब उसके दिमाग में कोई पार्टी नहीं थी। हालाँकि, अब वे शराब के बारे में बात कर रहे हैं।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, हमने शराब के खिलाफ प्रदर्शन किया था तो वह भी हमारे साथ था। अब वह शराब के बारे में बोलता है। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा अन्ना हजारे की वजह से हुआ है। लेकिन ये गलत है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इस पर अन्ना हजारे ने मतदाताओं से अपील की है वह उम्मीदवार का चरित्र, उसका आचार-विचार और उसका जीवन देखकर ही वोट करें।

Hindi News / New Delhi / दिल्ली में मतदान के बीच अन्ना हजारे का केजरीवाल पर बड़ा हमला, बोले- शुद्ध आचार-विचार और त्याग करने वाले को वोट दें

ट्रेंडिंग वीडियो